नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नए साल के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों की खैर नहीं है. इसको लेकर पुलिस सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक नजर रख रही है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एलिवेटेड रोड के बीचों बीच गाड़ी खड़ी करके उसके बोनट पर बैठ गया. बोनट पर बैठकर युवक हुक्का पी रहा था. पुलिस वीडियो के जरिए आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का है. एलिवेटेड रोड गाजियाबाद को दिल्ली से कनेक्ट करता है. दिल्ली से राजनगर आवाजाही में एलिवेटेड रोड काफी अहम भूमिका निभाता है. लेकिन इस पर कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं. मुख्य रूप से एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग करने और यहां पर वीडियो बनाने के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी. लेकिन लोग उस एडवाइजरी का पालन नहीं करते हैं. इसलिए एलिवेटेड रोड का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा एक व्यक्ति गाड़ी के बोनट पर बैठकर हुक्का पी रहा है. वीडियो की तस्दीक नहीं हो पा रही थी लेकिन फिर भी पुलिस वीडियो के जरिए आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी का नाम नदीम है. नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके का रहने वाला है. वीडियो की तस्दीक भी पुलिस ने कर ली है कि वह एलिवेटेड रोड पर ही बनाया गया है.
ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका
बता दें कि नए साल पर नशा करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस अभियान चला रही है. सार्वजनिक जगह पर अगर कोई व्यक्ति नशा करता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके हुक्का पीने का मकसद सिर्फ रील बनाने का था या फिर इसके पीछे कोई और वजह थी.