नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बाजार में दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति दौड़कर आता है और दूसरे व्यक्ति पर चाकू से हमला करता है. हालांकि वहां खड़ी भीड़ ने बीच बचाव करते हुए व्यक्ति की जान को बचा लिया, लेकिन वह मामूली रूप से घायल हो गया. चाकू से हमला करने की पूरी घटना वहां लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वीडियो दादरी थाना क्षेत्र के नई आबादी की है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो 19 सितंबर की है. जहां पर नई आबादी में इस्लामिया मदरसे के पीछे वाली गली में चांद मस्जिद निवासी शादाब पर ताजू मेंबर वाली गली के गुड्डू ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें गुड्डू के साथ अन्य कई लोग थे. जहां पर गाली गलौज करते हुए शादाब के हाथ पर चाकू मार कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास से काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी शादाब को मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराया. घायल शादाब ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संगीत धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शादाब और गुड्डू दोस्त हैं, जिनका रुपए को लेकर आपस में भी विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते गुड्डू ने शादाब पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में शादाब को मामूली चोटे आई हैं. वही शादाब की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गुड्डू की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Noida Crime: आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कराने के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें : Noida Crime: साइबर ठगी के पैसे से गोल्ड खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार