ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर युवक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे. आलम यह है कि आए दिन यहां लूट, छिनैती और हत्याएं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया पटेल नगर इलाके में जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 11:28 AM IST

Murder
Murder

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में देर रात एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. लूटपाट का विरोध करने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनोज परिवार के साथ पटेल नगर के फरीदपुरी इलाके में रहता था और बलजीत नगर इलाके में एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान पर काम करता था. बीती रात घर जाते वक्त उसे अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में 61 एसीपी का ट्रांसफर, क्राइम ब्रांच के अधिकांश एसीपी बदले

जानकारी के अनुसार, बीती रात मनोज ने पत्नी को कॉल करके अपने घर आने का बात बताया और उसे तैयार रहने के लिए कहा. लेकिन घर लौटते वक्त पश्चिमी पटेल नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया. चाकू दिखाकर उन्होंने मनोज से लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और उसकी जेब से रुपये, मोबाइल और सोनी की अंगूठी लूटकर बदमाश फरार हो गए. इसकी जानकारी मनोज जहा काम करता था उस दुकान के मालिक श्रवण को दी. जिसने उसके भाई मुकेश को जानकारी दी और मनोज को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Mohan Garden: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि लूटपाट का विरोध करने के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि इन बदमाशों का पता लगाया जा सके. इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही हत्या के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में देर रात एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. लूटपाट का विरोध करने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनोज परिवार के साथ पटेल नगर के फरीदपुरी इलाके में रहता था और बलजीत नगर इलाके में एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान पर काम करता था. बीती रात घर जाते वक्त उसे अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में 61 एसीपी का ट्रांसफर, क्राइम ब्रांच के अधिकांश एसीपी बदले

जानकारी के अनुसार, बीती रात मनोज ने पत्नी को कॉल करके अपने घर आने का बात बताया और उसे तैयार रहने के लिए कहा. लेकिन घर लौटते वक्त पश्चिमी पटेल नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया. चाकू दिखाकर उन्होंने मनोज से लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और उसकी जेब से रुपये, मोबाइल और सोनी की अंगूठी लूटकर बदमाश फरार हो गए. इसकी जानकारी मनोज जहा काम करता था उस दुकान के मालिक श्रवण को दी. जिसने उसके भाई मुकेश को जानकारी दी और मनोज को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Mohan Garden: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि लूटपाट का विरोध करने के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि इन बदमाशों का पता लगाया जा सके. इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द ही हत्या के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.