नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में पहलवान धरने पर बैठे हैं. जंतर-मंतर पर पहलवानों का आज 29वां दिन है. वैसे जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में देश के अलग-अलग राज्यों से नेता, किसान संगठन और महिला संगठन समर्थन देने के लिए पहुंचते हैं. इसी कड़ी में रविवार को स्वराज इंडिया जय किसान संगठन के लोग भी पहलवानों के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान स्वराज इंडिया के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव काफी देर तक पहलवानों से बातचीत की और सत्ता पर बैठे सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा.
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि बहुत हैरानी होती है कि करीब एक महीना इन देश की बेटियों को जंतर-मंतर पर होने जा रहा है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है. यादव ने कहा कि सत्ताधारी लोगों के पास सीबीआई, ईडी, पुलिस और मीडिया भी है, लेकिन यह लोगों की आत्मा को नहीं खरीद सकते हैं. जंतर-मंतर पर हर रोज लोग पहलवानों के समर्थन में लोग पहुंच रहे हैं. सत्ता में बैठे लोगों को बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि आज देश की बेटियों के साथ किस तरह का व्यवहार हो रहा है. यौन शोषण के अपराधी को बचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: दिल्ली में लगेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानें कहां होगा कार्यक्रम
बृजभूषण शरण सिंह को जाना पड़ेगा जेल: योगेंद्र यादव ने पूरे देश को एकजुट होकर पहलवानों का साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अकेले इन पहलवानों की नहीं है, बल्कि देश की हर उस बेटी की लड़ाई है, जिसके साथ यौन शोषण की घटनाएं होती है. उन्होंने कहा है कि देश के क्रिकेटर, हॉकी प्लेयर, कबड्डी प्लेयर जितने भी एथलीट्स है, उन सभी को इनका समर्थन करना चाहिए. सत्ता में बैठे लोग कुछ भी कर लें, अंत में जीत सत्य की होगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई अंत तक जारी रहेगी और बृजभूषण शरण सिंह को जेल में जाना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Central Ordinance: ममता बनर्जी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलने जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल, जानें क्यों