नई दिल्ली: राजधानी में करीब तीन हफ्ते से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अभी तक अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले आ चुके हैं. इनमें कोरोना के अधिकांश नए मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण पाया गया है.
मरीजों में मिल रहा एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण: जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में मौजूदा कोरोना संक्रमित करीब 98 प्रतिशत मरीजों में ओमिक्रोन के इस सब-वेरिएंट का संक्रमण मिल रहा है. यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार आईएलबीएस में एक सप्ताह में करीब 300 मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है. इनमें 98% पीड़ितों में एक्सबीबी.1.16 का संक्रमण पाया गया है. उन्होंने बताया कि यह नया वेरिएंट दो से तीन गुना अधिक संक्रामक है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना आवश्यक है.
बुजुर्ग बरतें सावधानी: उन्होंने कहा कि विशेष रूप से भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे ट्रेन, मेट्रो, बसों और बाजारों में जाते वक्त मास्क पहनने का ध्यान रखना चाहिए. 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, किडनी, दिल की बीमारियों, कैंसर, मधुमेह, हाइपरटेंशन जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को इससे अधिक परेशानी हो सकती है, इसलिए उन्हें बचाव के लिए ज्यादा ऐहतियात की आवश्यकता है. जिन लोगों ने कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवाने के साथ-साथ प्रीकॉशन डोज भी ले ली है, उन्हें यह बीमारी होने का खतरा कम रहेगा. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक प्रीकॉशन डोज नहीं ली है, उन्हें ले लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 535 नए मामले, संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत बढ़ी