नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का प्रदर्शन 23 मई को एक माह पूरा हो जाएगा. 23 अप्रैल को यह प्रदर्शन शुरू हुआ था. हालांकि, जिन मांगों को लेकर पहलवान धरना दे रहे हैं उनमें एक मांग तो पूरी हो चुकी है, बाकी एक मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है. पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट लगातार यह मांग कर रहे हैं कि भाजपा सांसद जिन पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, उसे गिरफ्तार किया जाए. पहलवान जब सुप्रीम कोर्ट गए तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की और बयान भी लिए. हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. चलिए जानते हैं एक महीने में क्या क्या हुआ...
पहलवानों का धरना प्रदर्शन पर एक नजर
- 24 अप्रैल- पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया.
- 25 अप्रैल- भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व सांसद उदित राज पहलवानों से मिलने के लिए पहुंचे.
- 26 अप्रैल- जंतर मंतर पर नेट बिछाकर सड़क पर अपनी प्रैक्टिस की.पहलवानों ने रात में निकाला कैंडल मार्च
- 27 अप्रैल- पहलवानों से मिलने के लिए जयंत चौधरी पहुंचे.
- 28 अप्रैल- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया फेडरेशन ऑफ रेसलिंग इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर.
- 29 अप्रैल- पहलवान बोले बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक चलेगा धरना, रात में पुलिस ने काट ली बिजली पानी.
- 29 अप्रैल- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मिलने के लिए पहुंची.
- 29 अप्रैल- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मिलने के लिए पहुंचे.
- 30 अप्रैल- रॉबर्ट वाड्रा , नेता केसी त्यागी, अभय चौटाला मिलने के लिए पहुंचे.
- 01 मई- कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू मिलने के लिए पहुंचे.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश सिंह रावत मिलने के लिए पहुंचे. - 02 मई- किसान नेता राकेश टिकेट पहुंचे.
- 03 मई- दिल्ली पुलिस पर हिंसा करने का आरोप.
- 04 मई- आप नेता सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में लिया.
महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल मिलने के लिए पहुंची.
भीम आर्मी चीफ रावण पहुंचे जंतर मंतर. - 05 मई- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार पहुंचे.
- 06 मई- जंतर मंतर पर महापंचायत का आयोजन.
- 07 मई- किसान संघटन पहुंचे जंतर मंतर.
- 08 मई- लगातार लोगों की संख्या कम होती रही.
- 09 मई- पहलवानों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन.
- 12 मई- बृजभूषण शरण सिंह का दिल्ली पुलिस ने बयान लिया.
- 13 मई- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा जंतर मंतर पहुंचे.
- 15 मई- पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे.
पहलवानों ने निकाला हनुमान मंदिर तक मार्च. - 20 मई- आईपीएल मैच देखने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक विनेश फोगाट पहुंचे, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इन्हें रोक दिया जाता है. पहलवाों ने मीडिया को बताया कि उनके पास पांच टिकट है उन्हें रोक दिया गया.
- 21 मई- स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहलवानों का धरना एक महीना पूरा हो रहा है. मैं देश के लोगों और खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वह अपना समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर आए.
ये भी पढ़ें : DTC Bus Issue: महिलाओं के आरोप - सीएम की कार्रवाई के बाद भी महिला यात्रियों को देख कर ड्राइवर नहीं रोकते बस