नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार का दिन लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आया. यहां सुबह आंधी और बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम में आए इस परिवर्तन से लोगों को तो राहत मिली लेकिन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. इससे उनके उनके टेंट और बैनर अस्त व्यस्त हो गए. हालांकि वे अभी भी धरनास्थल पर बने हुए हैं. इस पर साक्षी मलिक ने एक 50 सेकेंड का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया.
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, आज सुबह तेज आंधी और बारिश का सामना कुछ इस तरह करना पड़ा. कभी चिलचिलाती धूप और कभी ऐसी तेज बारिश तूफान से भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं. चुनौतियां चाहे लाख आ जाएं, इंसाफ के लिए हम ऐसे ही डटे रहेंगे. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा कि आंधी-तूफान के बीच पहलवानों के धरना का 34वां दिन. भगवान दया करें.
-
आज सुबह तेज आँधी और बारिश का सामना कुछ इस तरह करना पड़ा। कभी चिलचिलाती धूप और कभी ऐसी तेज़ बारिश तूफ़ान से भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। चुनौतियाँ चाहे लाख आ जाएँ, इंसाफ़ के लिए हम ऐसे ही डटे रहेंगे।🙏#WrestlersProtest pic.twitter.com/jmZNh1AKUQ
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सुबह तेज आँधी और बारिश का सामना कुछ इस तरह करना पड़ा। कभी चिलचिलाती धूप और कभी ऐसी तेज़ बारिश तूफ़ान से भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। चुनौतियाँ चाहे लाख आ जाएँ, इंसाफ़ के लिए हम ऐसे ही डटे रहेंगे।🙏#WrestlersProtest pic.twitter.com/jmZNh1AKUQ
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 27, 2023आज सुबह तेज आँधी और बारिश का सामना कुछ इस तरह करना पड़ा। कभी चिलचिलाती धूप और कभी ऐसी तेज़ बारिश तूफ़ान से भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। चुनौतियाँ चाहे लाख आ जाएँ, इंसाफ़ के लिए हम ऐसे ही डटे रहेंगे।🙏#WrestlersProtest pic.twitter.com/jmZNh1AKUQ
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 27, 2023
बता दें कि धरना दे रहे पहलवानों का आरोप है कि शासन-प्रशासन की तरफ हमारे लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके चलते बारिश होने पर यहां काफी अव्यवस्था हो जाती है. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बताया, जैसा कि हमने सबको बता दिया था कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने एक महापंचायत होगी. उसे लेकर हमने देशभर से जगह-जगह घूमकर लोगों से समर्थन भी मांगा है. इस बारे में पुलिस से हमारी बात हो रही है और फिलहाल परमिशन नहीं मिली है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें महापंचायत करने की परमिशन मिल जाएगी.
-
आँधी-तूफ़ान के बीच #WrestlersProtest का 34वाँ दिन ….. भगवान दया करे 🙏 pic.twitter.com/776l8OLIT8
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आँधी-तूफ़ान के बीच #WrestlersProtest का 34वाँ दिन ….. भगवान दया करे 🙏 pic.twitter.com/776l8OLIT8
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 27, 2023आँधी-तूफ़ान के बीच #WrestlersProtest का 34वाँ दिन ….. भगवान दया करे 🙏 pic.twitter.com/776l8OLIT8
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 27, 2023
साक्षी मलिक ने आगे कहा, हम बीते कई दिनों से न्याय की गुहार लगाते हुए लगातार बैठे हैं, लेकिन सरकार हमारी बातों को नजरअंदाज कर रही है. अब हमारे बड़े बुजुर्गों ने फैसला लिया है कि 28 तारीख को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का आयोजन होगा. इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में महिलाएं महापंचायत में शामिल होने पहुंचेंगी. जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे.
यह भी पढ़ें-Weather Update : पूरे भारत में बारिश और आंधी के आसार, आईजीआई हवाई अड्डे पर सेवाएं हुई प्रभावित
गौरतलब हे कि यह पहलवानों ने 23 अप्रैल को धरना प्रदर्शन शुरू किया था. इसमें उन्होंने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शौषण के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की थी. पहलवानों का कहना है कि जबतक हमें न्याय नहीं मिलेगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: महापंचायत की तैयारियां अपने अंतिम दौर में, शांतिपूर्ण तरीके से हिस्सा लेने का आग्रह