नई दिल्ली: ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ आ गए हैं. रेसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक सहित देश के जाने माने खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संबंध में बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर फेडरेशन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को हटाने की मांग की है. वहीं, साक्षी मलिक ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया.
पुनिया ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है, लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि, अभी तक खिलाड़ियों ने अपने मुद्दे साफ तौर पर नहीं बताया कि वो किस बात को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
-
फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresident
">फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresidentफेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresident
फेडरेशन के महाससिव खिलाडियों से बात करने को तैयार
भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव विनोद कुमार ने ईटीवी भारत से कहा कि जैसे ही फेडरेशन को पता चला कि हमारे देश के खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. हम इनकी समस्या को सुलझाने के लिए यहां पहुंचे हैं. हमने बजरंग पुनिया से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी जो भी समस्या और मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा. हमें पता तो चले कि यह प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं. इनकी क्या नाराजगी है. मैं इसलिए यहां आया हूं कि इनकी समस्या का समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में रिश्वत के पैसे लेकर पहुंचे आप विधायक, लहराई नोटों की गड्डियां, जानें पूरा मामला