नई दिल्ली/नोएडा: वन्य जीव संरक्षण एवं ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज गुरुवार को सूरजपुर में विश्व वेटलैंड दिवस मनाया गया. गौतमबुद्धनगर वन विभाग के अन्तर्गत सूरजपुर वेटलैंड एवं ओखला पक्षी विहार में इस वर्ष की थीम "It's time for wetland restoration” के क्रम में नेचर एवं वर्ड फैस्टिवल का आयोजन किया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (IPS), डीएम सुहास एलवाई, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा प्रवीन कुमार, आनन्द मोहन डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टीकल्चर नोएडा विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में किया गया.
वर्ल्ड वैटलेण्ड डे पर बोलते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज के समय में जिस तरह से प्रदूषण और पेड़ों की कटाई चल रही है, उसे देखते हुए आज वेटलैंड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वर्तमान में किस प्रकार से वेटलैंड को रिस्टोर किया जा सकें, ताकि आर्द्र भूमियों में तेजी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके और उन्हें संरक्षित और बहाल करने के कार्यों का प्रोत्साहित किया जा सकें. वेटलैंड वाटर सेड की परिस्थिति में एक अहम भूमिका निभाते हैं, जो खाद्य वेव का आधार बनाते हैं.
अनेको प्रजातियों को भोजन प्रदान करते हैं. साथ ही आर्द्र भूमि कार्बन को अपने पादप समुदायों व मिट्टी के अन्दर कार्बन डाई आक्साईड के रूप में वातावरण में छोड़ने के बजाय संग्रहित करती है. आर्द्र भूमि भोजन, औषधियों के अनुवांशिक संसाधनों और जल विद्युत के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है. यह पर्यटक और लोगों के सास्कृतिक संरक्षण एवं आध्यात्मिकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार
एनसीसी कैडेट और स्कूल के बच्चे भी हुए कार्यक्रम में शामिल: कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नोएडा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी के साथ ही एनसीसी कैडेट, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें तथा अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डीएफओ प्रमोद कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें: DU में फीस माफी के लिए 1,700 छात्रों ने किया आवेदन