नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में विश्व नर्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर संस्थान के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एम्स के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों सहित नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया.
तीन साल से हो रहा है आयोजन
एम्स यूनियन प्रेसिडेंट हरीश कुमार ने बताया कि यहां ये कार्यक्रम पिछले तीन सालों से मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दुनियाभर के अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों को सम्मान देना है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के जरिए नर्सिंग स्टाफ की खूबियों को निखारने का काम भी किया जाता है.
प्रतिभा को पहचानना प्राथमिकता
एम्स के सीएनए कमलेश चंदेलिया ने बताया कि समय के साथ नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और इसलिए उनको बेहतर बनाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हम समय-समय पर ऐसे आयोजनों के जरिए उनकी प्रतिभा को पहचानें और उनको प्रोत्साहित करें.
मोमेंटो देकर किया सम्मानित
आपको बता दें कि कार्यक्रम में प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया (डायरेक्टर एम्स) गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आईएएस शुभाशीष पांडा, डॉ डीके शर्मा और एम्स के सीएनओ कमलेश चंदेलिया भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में साल भर बेहतर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.