नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, महिला के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि 47 वर्षीय सभा सिद्दकी सेक्टर-62 स्थित यारॉस अपार्टमेंट में पति के साथ रहती थी. इनके पति एनएचए में कार्य करते हैं. वह मूलत: पटना के रहने वाले हैं.
बुधवार को सभा सिद्दकी संदिग्ध परिस्थितियों में सोसाइटी की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई. पति ने बताया कि वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी. उनका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. हादसे के वक्त वह घर पर अकेली बताई थीं. हालांकि, मामले की सूचना पुलिस को उनके पति ने ही दी है. घटना के संबंध में जांच करने में पुलिस जुटी है.
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया जांच में मामला आत्महत्या का निकलकर सामने आ रहा है. महिला के शरीर पर चोट और किसी भी प्रकार के संघर्ष व खींचतान के निशान नहीं हैं. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा.
ये भी पढ़े: ताबड़तोड़ मर्डर से दहली वेस्ट दिल्ली, आपराधी बैखौफ होकर दे रहे है घटना को अंजाम
बता दें, बुधवार को ही दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर युवक की मेट्रो से कटकर मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय युवक रवि ने कश्मीरी गेट से बदरपुर जा रही मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक रवि मूलत बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला था. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मेट्रो पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब कश्मीरी गेट से बदरपुर की तरफ आने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने 26 वर्षीय रवि कूद गया.
ये भी पढ़े: Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष