नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में स्ट्रीट डॉग के बाद पालतू कुत्तों के काटने और उनके आतंक का मामला सामने निकलकर आ रहा था. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी लागू की है. इसके तहत नोएडा में कोई भी व्यक्ति जानवरों को पालता है तो उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं कुछ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तो कुछ लोगों ने नहीं कराया. अलग-अलग समस्याओं के कारण अब नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों और हाई राइट सोसाइटी में कैंप लगाकर पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन करेगा. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने आज सोमवार को एक कैंप के दौरान दी.
पालतू कुत्ते के रजिस्ट्रेशन के लिए सेक्टरों में लगा कैंप: नोएडा शहर में डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी लोग अपने पालतू जानवरों का पंजीकरण नहीं करवा रहे हैं. इस बात से परेशान होकर नोएडा प्राधिकरण ने आज से विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटी में कैंप लगाकर पालतू कुत्ते और बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है.
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि नोएडा में पालतू कुत्ते-बिल्ली के पंजीकरण न कराने वाले नौकरी पेशा लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आज सोमवार से सोसाइटी सहित अन्य सेक्टरों में पंजीकरण के लिए शिविर लगाया गया है.
ऐप के जरिए भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: लोग घर बैठे भी नोएडा प्राधिकरण पेट रजिस्ट्रेशन ऐप के जरिए भी पंजीकरण करा सकते हैं. जो लोग ऐप के जरिए पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं. उनके लिए प्राधिकरण का यह शिविर फायदेमंद रहेगा. उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ 500 रुपये देकर लोग पंजीकरण करवा सकते हैं. पालतू कुत्ते-बिल्ली के पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 मार्च है.
रजिस्ट्रेशन न कराने पर लगेगा जुर्माना: नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि अब तक कैंप और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से करीब 6 हजार लोगों ने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन कराया है, जो काफी कम है. रजिस्ट्रेशन को और अधिक बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाने का काम किया जा रहा है. कैंप लगाए जाने के बाद से लोगों का रिस्पांस अच्छा आया है. वहीं लोगों से यह भी आह्वान है कि 31 मार्च तक सभी लोग रजिस्ट्रेशन करा ले, अन्यथा 1 अप्रैल से जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कुत्ते-बिल्लियों को लेकर पॉलिसी ठंडे बस्ते में, कुत्तों के बढ़ते हमलों से लोग परेशान