नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. दोनों ने लव मैरिज की थी. महिला दूसरे धर्म से थी. बताया जा रहा है कि पति वेद प्रकाश उसके चर्च जाने पर आपत्ति करता था. शक करता था. इसे लेकर महिला ने कुछ महीने पहले पुलिस थाने को भी सूचित किया था. साथ ही घरेलू हिंसा की FIR कराई थी. फिर भी आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था.
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि अस्पताल से मंगलवार (18 अक्टूबर) को सूचना मिली थी. सुशीला को बेहोशी की अवस्था में पति ने अंबेडकर नगर स्थित एचएएच सेंटेनरी अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. गर्दन के चारों ओर चोट और नाखून के निशान है. महिला के बेटे आकाश ने पुलिस को लिखित में कंप्लेन देकर पिता की पोल खोल दी.
बेटे ने पुलिस को बताया है कि मां सुशीला की हत्या पिता वेद प्रकाश ने की है. FIR में कहा गया है कि वह अपनी पत्नी, मां और पिता के साथ रहता है. पहली मंजिल पर रहते हैं और उनकी मां पिता ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि मां और पिता अक्सर लड़ते रहते थे. पूछताछ करने पर वेद प्रकाश ने कबूल किया कि कल रात पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बाथरूम में रख दिया.
यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूट ले गए थे बदमाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा
यह भी पढ़ें-शर्मनाक! नाबालिग के साथ पिता ने की हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार