नई दिल्ली: आज के आधुनिक और टेक्नोलॉजी वाले समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. लेकिन एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल कम करती हैं. मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 'इंडिया इंटरनेट 2019' की एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि 25.8 करोड पुरुष इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं महिलाओं की संख्या इसके मुकाबले आधी है.
इंटरनेट इस्तेमाल करना समय की बर्बादी!
इस रिपोर्ट के मुताबिक सामने आए आंकड़ों को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली की महिलाओं से बात की और उनसे इस रिपोर्ट पर उनकी राय जानी. जिसमें कुछ महिलाओं ने इस रिपोर्ट को नकारा और कईयों ने बताया कि महिलाएं इसीलिए इंटरनेट को ज्यादा समय नहीं देती क्योंकि यह समय की बर्बादी है. महिलाओं को जब जरूरत होती है तभी वह इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं वरना वह अपना अधिक समय अन्य कामों में लगाती हैं.
दोनों करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल
एक महिला प्रियंका का कहना था कि महिला हो या पुरुष हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. क्योंकि आज के समय में अधिकतर काम नेट के इस्तेमाल से हो जाते हैं. चाहे वह घरेलू काम हो या फिर अपने व्यापार से जुड़ा क्योंकि इंटरनेट ने कई चीजों को सरल कर दिया है.
नए डेटा प्लान से इंटरनेट इस्तेमाल करना आसान
एक महिला आकांक्षा का कहना था कि महिलाएं घरेलू काम के साथ नौकरी भी करती हैं. इसीलिए महिलाएं इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करती हैं क्योंकि जिस तरीके से नए-नए इंटरनेट प्लान आजकल चल रहे हैं तो यदि 2GB डाटा पर डे मिलता है. तो महिलाएं उसे पूरा खत्म करती हैं.
साथ ही टीवी देखने का हर किसी के पास समय नहीं होता तो मोबाइल फोन में कई चीजें डाउनलोड कर महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक करती है.
हर एक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध
महिलाओं का कहना था कि घरेलू हो या व्यवसायी हर महिला इंटरनेट का जरूर इस्तेमाल करती है. घर में खाना बनाने से लेकर बच्चे को संभालने तक की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है. इसकी जानकारी लेने के लिए महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. वहीं आज की महिलाएं स्वावलंबी हैं इसीलिए कहीं भी आने-जाने के लिए महिलाएं इंटरनेट के माध्यम से ही जानकारी लेती है.