ETV Bharat / state

कौन हैं बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में शामिल दुष्यंत कुमार गौतम और अरविंद मेनन, जानें - BJP national team

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम में कई नए नेताओं को शामिल किया है. दिल्ली कोटे से उन्होंने दुष्यंत कुमार गौतम और अरविंद मेनन को अपनी टीम में लिया है. आइए जानते हैं उनके बारे में..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई नए नेताओं को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं कई पुराने की छुट्टी हो गई है. राष्ट्रीय टीम में दिल्ली के कोटे से दो नेताओं को शामिल किया है. दिल्ली में जन्में और यहां से राजनीति की शुरुआत करने वाले दुष्यंत कुमार गौतम को पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है. वहीं केरल में पैदा हुए और वाराणसी में पले बढ़े अरविंद मेनन को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.

जानिए कौन हैं दुष्यंत गौतम

दिल्ली के मलकागंज में 29 सितंबर 1957 को पैदा हुए दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. वह भाजपा संगठन के अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. दुष्यंत गौतम दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. छात्र राजनीति में सक्रिय रहे दुष्यंत गौतम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और पढ़ाई खत्म करके मंडल अध्यक्ष बने. तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष रहे.

जिस समय उन्होंने राजनीति में कदम रखा उस वक्त देश में आपातकाल लगा हुआ था. इस दौरान उन्होंने दलित मुद्दों को बखूबी उठाया. इसके बाद उन्हें अनुसूचित मोर्चा का उपाध्यक्ष बना दिया गया. वह तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बने. 1997 में पहली बार जिला पार्षद का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. अटल बिहारी वाजपेई के आदर्श को अपनाकर दुष्यंत गौतम ने राजनीतिक जीवन में काम किया. साथ ही उन्होंने चुनावी राजनीति की जगह संगठन में काम करने पर जोर दिया.

कांग्रेस नेताओं को लेकर दिया था विवादित बयान: दुष्यंत गौतम गत वर्ष उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्हें उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर एक विवादित बयान दिया था. देहरादून में उत्तम दुष्यंत गौतम ने कहा था कि कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं. उनके इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई थी.

जानिए कौन हैं अरविंद मेनन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त अरविंद मेनन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ आरएसएस के पूर्व प्रचारक भी रह चुके हैं. अरविंद मेनन का जन्म 1968 को केरल के एक हिंदू परिवार में हुआ था. लेकिन उनकी परवरिश वाराणसी में हुई. इनके करियर की बात की जाए तो साल 2003 में वह इंदौर आए थे. 2002-03 में इंदौर में बतौर संगठन में पदाधिकारी बने. इंदौर के संभागीय संगठन मंत्री भी बने. इसके बाद 2006 में उन्हें महाकौशल प्रांत का सह संगठन मंत्री बनाया गया.

वह लगभग 15 साल तक मध्य प्रदेश में संगठन के लिए काम करते रहे. साल 2016 में अरविंद मेनन का बतौर संगठन महामंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा हुआ. अरविंद मेनन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है. वर्ष 2021 में अरविंद मेनन की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. उन्होंने 53 साल की उम्र में केरल के त्रिशूर में शादी की. उनकी शादी में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें: बंगाल हिंसा में अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता मारे गए, फिर भी विपक्षी पार्टियां आवाज नहीं उठा रहीं: बीजेपी

नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई नए नेताओं को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं कई पुराने की छुट्टी हो गई है. राष्ट्रीय टीम में दिल्ली के कोटे से दो नेताओं को शामिल किया है. दिल्ली में जन्में और यहां से राजनीति की शुरुआत करने वाले दुष्यंत कुमार गौतम को पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है. वहीं केरल में पैदा हुए और वाराणसी में पले बढ़े अरविंद मेनन को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.

जानिए कौन हैं दुष्यंत गौतम

दिल्ली के मलकागंज में 29 सितंबर 1957 को पैदा हुए दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. वह भाजपा संगठन के अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. दुष्यंत गौतम दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. छात्र राजनीति में सक्रिय रहे दुष्यंत गौतम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और पढ़ाई खत्म करके मंडल अध्यक्ष बने. तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष रहे.

जिस समय उन्होंने राजनीति में कदम रखा उस वक्त देश में आपातकाल लगा हुआ था. इस दौरान उन्होंने दलित मुद्दों को बखूबी उठाया. इसके बाद उन्हें अनुसूचित मोर्चा का उपाध्यक्ष बना दिया गया. वह तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बने. 1997 में पहली बार जिला पार्षद का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. अटल बिहारी वाजपेई के आदर्श को अपनाकर दुष्यंत गौतम ने राजनीतिक जीवन में काम किया. साथ ही उन्होंने चुनावी राजनीति की जगह संगठन में काम करने पर जोर दिया.

कांग्रेस नेताओं को लेकर दिया था विवादित बयान: दुष्यंत गौतम गत वर्ष उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्हें उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर एक विवादित बयान दिया था. देहरादून में उत्तम दुष्यंत गौतम ने कहा था कि कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं. उनके इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई थी.

जानिए कौन हैं अरविंद मेनन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त अरविंद मेनन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ आरएसएस के पूर्व प्रचारक भी रह चुके हैं. अरविंद मेनन का जन्म 1968 को केरल के एक हिंदू परिवार में हुआ था. लेकिन उनकी परवरिश वाराणसी में हुई. इनके करियर की बात की जाए तो साल 2003 में वह इंदौर आए थे. 2002-03 में इंदौर में बतौर संगठन में पदाधिकारी बने. इंदौर के संभागीय संगठन मंत्री भी बने. इसके बाद 2006 में उन्हें महाकौशल प्रांत का सह संगठन मंत्री बनाया गया.

वह लगभग 15 साल तक मध्य प्रदेश में संगठन के लिए काम करते रहे. साल 2016 में अरविंद मेनन का बतौर संगठन महामंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा हुआ. अरविंद मेनन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है. वर्ष 2021 में अरविंद मेनन की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. उन्होंने 53 साल की उम्र में केरल के त्रिशूर में शादी की. उनकी शादी में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें: बंगाल हिंसा में अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता मारे गए, फिर भी विपक्षी पार्टियां आवाज नहीं उठा रहीं: बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.