नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इलाकों में बीते दिन यानी शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने यहां आज यानि शनिवार के लिए भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस बार इसको प्री मानसूनी बारिश कहा जा रहा है, क्योंकि मानसून आगमन के लिए अभी समय है.
आज का ये है अनुमान
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शनिवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, तो कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के चलते तापमान में थोड़ा गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसी के साथ यहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 तो वहीं न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली-NCR में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत
पालम इलाके में सबसे अधिक बारिश
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान यहां 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिसमें पालम इलाके में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश हुई.
वहीं गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. बता दें कि दिल्लीवालों को गर्मी के साथ ही उमस ने भी खूब परेशान किया है.