नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. गुरुवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में कोहरा देखने को मिला है. बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. राजधानी में भी बुधवार को दोपहर के वक्त बारिश और हवाओं से मौसम अच्छा हो गया है. देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. हालत ये रही कि बारिश के बाद सुबह के वक्त दिल्ली में जनवरी जैसा कोहरा देखा गया. दिल्ली में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां हल्की कम हो सकती हैं. हालांकि, 05 मई से बारिश एक बार फिर हो सकती है.
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जिनमें संतनगर, बुराड़ी, डीएनडी फ्लाई ओवर, यमुना ब्रिज और यहां तक कि नोएडा में भी घना कोहरा छाया दिखा. गर्मियों में सुबह के छह बजे जहां, आसमान साफ होता है और पूरब में धीरे-धीरे सूरज क्षितिज से ऊपर चढ़ता नजर आने लगता है, वहां मौसम का मिजाज ओस और शीत भरा रहा. इसके साथ ही ठंडी हवा से कंपकंपी भी महसूस हुई. बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में सुबह छह बजे का तापमान 16.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोहरा भी छाया दिखा. मई के महीने में जहां भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलता था. वही अब सर्दियों जैसी ठंड दिख रही है और सुबह के वक्त फॉग देखा गया है.
ये भी पढ़ें : Rain In Delhi: इंडिया गेट पर बरसात में भीगते हुए नजर आए सैलानी, मौसम का ले रहे आनंद
दिल्ली में बीते तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है। बिना मॉनसून के लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 02 मई को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जाने का अनुमान था. असल तापमान इससे थोड़ा ही ऊपर-नीचे हुआ.