नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों लोगों का मन मोह रहा है. एक तरफ जहां पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली की आबोहवा साफ हुई है तो वहीं दूसरी तरफ हल्की-फुल्की बारिश के ही चलते तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं और आज शाम से ही बारिश शुरु हो सकती है.
हो सकती है हल्की बारिश
अधिकारियों के मुताबिक राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों से मानसून ट्रफ होकर गुजर रहा है. हवाओं की गति यह निर्धारित कर रही है कि राजधानी दिल्ली में बारिश होनी है या नहीं. हालांकि अभी की स्थितियों को देखते हुए यहां आज बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश और कल 3 सितम्बर गुरुवार को मध्यम गति की बारिश तक की उम्मीद जताई जा रही है.
बुधवार के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान हैं कि यहां बादल छाए रह सकते हैं और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी का अधिकतम तापमान इस दौरान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है तो वही न्यूनतम 26 डिग्री तक बने रहने की संभावनाएं जताई गई है. इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य है न्यूनतम तापमान यहां 24.8 डिग्री रहा था जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है.