नई दिल्ली: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म में यह महिलाओं द्वारा रखे जाने वाले बड़े व्रत में से एक है. इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना करती हैं. इसके लिए वे सुंदर पोशाक पहनने के साथ सोलह श्रृंगार भी करती हैं.
इस दिन अगर राशि के अनुसार रंगों के वस्त्र पहने जाएं तो भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसलिए अगर आप भी हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, तो अपनी राशि के अनुसार खास रंग की पोशाक पहन सकती हैं. इस बारे में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन शिव मंदिर के शास्त्री खिमानंद जोशी ने 'ETV भारत' से बातचीत की.
शास्त्री खिमानंद जोशी ने बताया कि इस साल हरतालिका तीज 18 सितंबर को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज के पूजन का समय सुबह 06:07 बजे से सुबह 08:34 बजे तक ही रहेगा, जिससे पूजा करने के लिए कुल दो घंटे 27 मिनट का समय मिलेगा. इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी, इसलिए महिलाएं सुबह के समय ही पूजन करें. उन्होंने बताया कि राशियों के स्वभाव के अनुसार उनके रंगों को चुना जाता है. अगर आप तीज पर राशि के अनुसार उस रंग के वस्त्र पहनें तो मां पार्वती को भी उसी रंग के वस्त्र चढ़ाएं. ऐसा करने भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होती हैं और पति पत्नी के संबंध में सामंजस्य बना रहता है.
राशियों के अनुसार इन रंगों के वस्त्र पहनें-
मेष राशि: मेश राशि के जातकों के स्वामी मंगल हैं. इसलिए इस राशि के जातक अगर लाल रंग के वस्त्र पहन कर हरतालिका तीज की पूजा करें तो शुभ फल प्राप्त होगा.
वृष राशि: वृष राशि के जातकों के स्वामी शुक्र हैं. अत: इस राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन गोल्डन या सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
मिथुन राशि: अगर आपकी राशि मिथुन है तो आपके लिए हरे रंग का वस्त्र पहनना शुभ होगा. इस राशि के जातकों के स्वामी बुध हैं.
कर्क राशि: इस राशि की महिलाओं को गोल्डन कलर के कपड़े पहनकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. इस राशि के जातकों के स्वामी चंद्रमा हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को हरतालिका तीज के दिन लाल रंग का वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए. इस राशि के जातकों के स्वामी सूर्य हैं.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के स्वामी बुध हैं, इसलिए हरतालिका तीज के दिन हरे रंग की साड़ी पहनकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
तुला राशि: तुला राशि की महिलाओं के लिए गुलाभी रंग के वस्त्र पहन कर पूजन करना चाहिए. इस राशि के जातकों के स्वामी शुक्र हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि की महिलाएं हरतालिका तीज के दिन मरून या काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें. इस राशि के जातकों के स्वामी मंगल हैं.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं, इसलिए धनु राशि की महिलाएं हरतालिका तीज पर पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें.
मकर राशि: इस राशि के जातकों के स्वामी शनि हैं, इसलिए हरतालिका तीज के दिन हल्के नीले रंग की पोशाक पहनकर पूजन करने से लाभ होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के स्वामी शनि हैं, इसलिए उन्हें हरतालिका तीज के दिन हल्के नीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजन करना चाहिए.
मीन राशि: इस राशि को जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं, इसलिए मीन राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज के दिन पीला वस्त्र धारण कर पूजन-अर्चन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-Vishwakarma Puja 2023: मानस और पद्म योग में मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, व्यवसाय को मिलेगी रफ्तार
यह भी पढ़ें-Festivals in September 2023: इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा, अजा एकादशी और अमावस्या, जानें माह के व्रत-त्योहार