नई दिल्ली: चंद घंटों की बारिश ने ही दिल्ली को फिर से जलमग्न कर दिया है. दिल्ली के कई अंडरपास डूब गए, वहीं कई जगह सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. ऐसी ही कुछ दशा इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड की है. यहां बारिश के बाद पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जलजमाव तो हुआ ही, साथ ही सीवर भी जाम हालात में नजर आया.
रिंग रोड पर लंबा जाम
जो सीवर पानी निकालने के काम आता है, वो इस सड़क पर उल्टा पानी उड़ेलता दिखा. यहां सीवर से पानी सड़क पर आ रहा था और इसके कारण चार लेन की सड़क भी पूरी तरह से पानी में डूबी रही. इस जलजमाव के कारण रिंग रोड पर लंबा जाम भी लग गया. बता दें कि यह रिंग रोड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आईटीओ और दिल्ली सचिवालय इलाके को आश्रम और दक्षिणी दिल्ली से जोड़ता है.
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
यहां जलजमाव के बाद जल बोर्ड के कुछ लोग पानी निकासी की व्यवस्था करते दिखें. लेकिन यह व्यवस्था पहले हुई होती, तो जलजमाव की ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. गौर करने वाली बात यह भी है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद दिल्ली में सरकारी संस्थाएं और लोकल बॉडीज ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.