नई दिल्ली/नोएडा : यमुना और हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांव डूब गए हैं और लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार को हुई बारिश ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी के लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. जिसकी वजह से सोसायटी से पानी नहीं निकल रहा है और हर जगह पानी भर गया है. पार्क, सड़क और बेसमेंट में लबालब पानी भरा हुआ है. सोसाइटी के लोग काफी परेशान है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सीवर सिस्टम बैकफ्लो कर रहा है. पहले से ही नाले फुल है. ऐसे में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश होने के कारण सोसायटी में पानी भर गया है. अगर और बारिश होती है तो उनके लिए और मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सीवरेज सिस्टम पिछले कई दिनों से ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में सोसायटी के लोगों को जलभराव की समस्या का डर सता रहा है.
बता दें कि मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई. जिससे सुपरटेक ईकोटेक वन सोसायटी में जलभराव हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोसायटी के अंदर जल भरा हुआ दिखाई दे रहा है. यहां के लोगों ने बताया कि ड्रेनेज और सीवर सिस्टम फेल हो गया है. जिसके चलते बारिश का पानी सोसायटी कैंपस से बाहर नहीं निकल रहा है. आलम यह है कि सोसायटी के कई हिस्सों में घुटनों तक जल जमाव है.
ये भी पढ़ें : Noida Flood: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी-पानी हुआ नोएडा, 400 गाड़ियां डूबी, देखें वीडियो