ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी एक कर में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास खड़ी गाड़ियों को किसी तरह से लोगों द्वारा वहां से हटाया गया. सोसाइटी में उपलब्ध फायर सिस्टम का प्रयोग लोगों द्वारा किया गया पर आग को काबू में नहीं किया जा सका. पल भर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और चारों तरफ धुआ फैल गया. कार से आग की लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी. आग लगने की सूचना लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. गनीमत रही इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र के सी 207 अंबे भारती अपार्टमेंट सेक्टर पाई में ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी पार्किंग में वेगेनआर गाड़ी में अचानक से आग लग गई. इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की एक यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया लेकिन जब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी.
पुलिस का बयान : घटना के बारे में जानकारी देते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल के प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि बीटा 2 क्षेत्र में सी 207 अम्बे भारती अपार्टमेंट सेक्टर पाई 1 ग्रेटर नोएडा के स्टिल्ट फ्लोर पर खड़ी सीएनजी की गाड़ी संख्या यूपी 16 एबी 3916 में स्टार्ट करते हुए आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई तथा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
गाड़ी में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम द्रष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल गाड़ी की आग को बुझा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस: प्लॉट देने के नाम पर मां-बेटे के साथ 2.78 करोड़ की धोखाधड़ी, केस दर्ज