नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति के बाद अब दिल्ली सरकार पर एक और नया घोटाले का आरोप लगा है. यह घोटाला भी स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है. AAP पर इस बार मोहल्ला क्लीनिक्स में पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. आरोप है कि प्राइवेट लैब्स को लाभ पहुंचाने के लिए AAP ने मोहल्ला क्लिनिक्स में नकली मरीजों पर लाखों टेस्ट कराए. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच की और अपनी रिपोर्ट विजिलेंस डिपार्टमेंट को भेज दी है.
इधर, विजिलेंस की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव ने फाइल उपराज्यपाल के पास भेजी. अब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. इसे लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले के आरोप पर AAP सरकार पर निशाना साधा है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है, "दिल्ली में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. अभी सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं की घोटाले की जांच खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और नया घोटाला सामने आ गया है. दिल्ली में जिस स्वस्थ्य मॉडल की केजरीवाल तारीफ करते नहीं थकते थे. उसमें एक के बाद एक नए घोटाले सामने आ रहे हैं. हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग करते हैं."
वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहाना है, "हम तो पिछले चार-पांच सालों से लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले उठा रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और नया मामला सामने आया है. हालांकि, इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश एलजी साहब ने कर दी है. लेकिन खुद को हमेशा से कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट देने वाली पार्टी अब सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी बन गई है. अगर उनके अंदर जरा भी नैतिकता बची है तो वह अपनी तरफ से इस्तीफा दे दें.