ETV Bharat / state

'झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बेवकूफ समझती है केजरीवाल सरकार'

पद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर उनकी निंदा भी की.

विजय गोयल ने झुग्गी झोपड़ी इलाकों में की पैदल यात्रा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:57 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने रविवार को लालबाग और मॉडल टाउन के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में कई कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली.

विजय गोयल ने झुग्गी झोपड़ी इलाकों में की पैदल यात्रा

इस दौरान उन्होंने लोगों को गांधी के स्वच्छता के सूत्र से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने को लेकर बधाई दी.

लोगों को किया संबोधित

वहीं पद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर उनकी निंदा भी की.

गांधी की शिक्षा को जीवन में अपनाने को कहा

बता दें कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भाजपा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को विजय गोयल ने लालबाग और मॉडल टाउन के झुग्गी झोपड़ी इलाकों में अपनी पदयात्रा निकाली. इस दौरान वो लोगों से मिले और उन्हें गांधी की शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन-जन तक गांधी की सही शिक्षा पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

'चुनाव के समय ही आती है लोगों की याद'

वहीं विपक्षी दल यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने पर चुटकी लेते हुए गोयल ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में अभी तक केजरीवाल सरकार को मुफ्त बिजली देने की सुध नहीं आ रही थी और अब जब चुनाव में दो महीने ही शेष रह गए हैं, तब अचानक से वह लोगों को मुफ्त में बिजली बांट रहे हैं. उन्होंने सरकार की इस नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो मुफ्त बिजली दे रहे हैं, उसका पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की जेब काट कर अन्य तरीके से पैसा वसूला जाएगा.

'सरकार की किरकिरी हो गई है'

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा सड़कों का दौरा करने को लेकर भी सांसद गोयल ने चुटकी ली और कहा कि सड़कों के निरीक्षण के लिए पहुंचे विधायकों ने जब देखा कि सभी सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़के हैं तो उन्होंने यह सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके चलते केजरीवाल सरकार की किरकिरी हो गई और उनकी पोल खुल गई कि उनके कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में बिजली देना केवल वोट बटोरने का एक स्टंट है, इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं क्योंकि केजरीवाल सरकार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बेवकूफ समझती है और सोचती है कि मुफ्त में बिजली बांट देने से वह खुश होकर उन्हें वोट दे देंगे.

केजरीवाल के बयान पर बोला हमला

बता दें कि पिछले दिनों केजरीवाल ने बिहार के लोगों को कहा था कि वह 500 रुपये की टिकट लेकर दिल्ली चले आते हैं और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं. इसको लेकर गोयल ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार केवल दिल्ली की ही लोगों का इलाज करना चाहती है तो पहले यह आंकड़े जारी करें कि जितने लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया है उनमें कितने मरीज पूर्वांचली थे. इसी से ही केजरीवाल सरकार की पोल खुल जाएगी.

गोयल ने झुग्गी झोपड़ी वालों से सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे बनी चीजों का इस्तेमाल ना करने और आस-पड़ोस को साफ रखने की अपील की है.

नई दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने रविवार को लालबाग और मॉडल टाउन के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में कई कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली.

विजय गोयल ने झुग्गी झोपड़ी इलाकों में की पैदल यात्रा

इस दौरान उन्होंने लोगों को गांधी के स्वच्छता के सूत्र से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने को लेकर बधाई दी.

लोगों को किया संबोधित

वहीं पद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर उनकी निंदा भी की.

गांधी की शिक्षा को जीवन में अपनाने को कहा

बता दें कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भाजपा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को विजय गोयल ने लालबाग और मॉडल टाउन के झुग्गी झोपड़ी इलाकों में अपनी पदयात्रा निकाली. इस दौरान वो लोगों से मिले और उन्हें गांधी की शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन-जन तक गांधी की सही शिक्षा पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

'चुनाव के समय ही आती है लोगों की याद'

वहीं विपक्षी दल यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने पर चुटकी लेते हुए गोयल ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में अभी तक केजरीवाल सरकार को मुफ्त बिजली देने की सुध नहीं आ रही थी और अब जब चुनाव में दो महीने ही शेष रह गए हैं, तब अचानक से वह लोगों को मुफ्त में बिजली बांट रहे हैं. उन्होंने सरकार की इस नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो मुफ्त बिजली दे रहे हैं, उसका पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की जेब काट कर अन्य तरीके से पैसा वसूला जाएगा.

'सरकार की किरकिरी हो गई है'

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा सड़कों का दौरा करने को लेकर भी सांसद गोयल ने चुटकी ली और कहा कि सड़कों के निरीक्षण के लिए पहुंचे विधायकों ने जब देखा कि सभी सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़के हैं तो उन्होंने यह सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके चलते केजरीवाल सरकार की किरकिरी हो गई और उनकी पोल खुल गई कि उनके कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में बिजली देना केवल वोट बटोरने का एक स्टंट है, इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं क्योंकि केजरीवाल सरकार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बेवकूफ समझती है और सोचती है कि मुफ्त में बिजली बांट देने से वह खुश होकर उन्हें वोट दे देंगे.

केजरीवाल के बयान पर बोला हमला

बता दें कि पिछले दिनों केजरीवाल ने बिहार के लोगों को कहा था कि वह 500 रुपये की टिकट लेकर दिल्ली चले आते हैं और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं. इसको लेकर गोयल ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार केवल दिल्ली की ही लोगों का इलाज करना चाहती है तो पहले यह आंकड़े जारी करें कि जितने लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया है उनमें कितने मरीज पूर्वांचली थे. इसी से ही केजरीवाल सरकार की पोल खुल जाएगी.

गोयल ने झुग्गी झोपड़ी वालों से सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे बनी चीजों का इस्तेमाल ना करने और आस-पड़ोस को साफ रखने की अपील की है.

Intro:केजरीवाल सरकार के सड़क निरीक्षण पर बीजेपी सांसद ने ली चुटकी, कहा सड़कों पर गड्ढे नहीं गड्ढों में बनी है सड़कें.


नई दिल्ली ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी पर पैदल यात्रा आयोजित की है. बता दें कि भाजपा सांसद विजय गोयल ने रविवार को लालबाग और मॉडल टाउन के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में कई कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने लोगों को गांधी के स्वच्छता के सूत्र से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने को लेकर बधाई दी. वहीं पद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने की भी निंदा की.Body:लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भाजपा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को विजय गोयल ने लालबाग और मॉडल टाउन के झुग्गी झोपड़ी इलाकों में अपनी पदयात्रा निकाली. इस दौरान वो लोगों से मिले और उन्हें गांधी की शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन-जन तक गांधी की सही शिक्षा पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

वहीं विपक्षी दल यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने पर चुटकी लेते हुए गोयल ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में अभी तक केजरीवाल सरकार को मुफ्त बिजली देने की सुध नहीं आ रही थी और अब जब चुनाव में दो महीने ही शेष रह गए हैं तब अचानक से वह लोगों को मुफ्त में बिजली बांट रहे हैं. उन्होंने सरकार की इस नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो मुफ्त बिजली दे रहे हैं उसका पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की जेब काट कर अन्य तरीके से पैसा वसूला जाएगा. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा सड़कों का दौरा करने को लेकर भी सांसद गोयल ने चुटकी ली और कहा उन्होंने कहा कि सड़कों के निरीक्षण के लिए पहुंचे विधायकों ने जब देखा कि सभी सड़कों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़के हैं तो उन्होंने यह सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके चलते केजरीवाल सरकार की किरकिरी हो गई और उनकी पोल खुल गई कि उनके कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में बिजली देना केवल वोट बटोरने का एक स्टंट है इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं क्योंकि केजरीवाल सरकार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बेवकूफ समझती है और सोचती है कि मुफ्त में बिजली बांट देने से वह खुश होकर उन्हें वोट दे देंगे.

वहीं पूर्वांचलियों के लिए केजरीवाल द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने की उन्होंने निंदा की और कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों में मतभेद डालने का काम कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों केजरीवाल ने बिहार के लोगों को कहा था कि वह 500 रुपए की टिकट लेकर दिल्ली चले आते हैं और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं. इसको लेकर गोयल ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार केवल दिल्ली की ही लोगों का इलाज करना चाहती है तो पहले यह आंकड़े जारी करें कि जितने लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया है उनमें कितने मरीज पूर्वांचली थे. इसी से ही केजरीवाल सरकार की पोल खुल जाएगी.Conclusion:बता दें कि गोयल ने झुग्गी झोपड़ी वालों से सिंगल यूज प्लास्टिक और उस से बनी चीजों का इस्तेमाल ना करने और आस-पड़ोस को साफ रखने की अपील की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.