नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक हाई प्रोफाइल गालीबाज महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो सेक्टर-46 स्थित गार्डन ग्लोरी सोसायटी में रहने वाली एक महिला की दबंगई का है. यह महिला सामान लेकर आए एक मिनी ट्रक की एंट्री कराना चाहती थी. इसको लेकर गार्ड्स के साथ उसका विवाद हो गया. बहस गाली-गलौच में बदलते देर नहीं लगी. वायरल वीडियो में महिला गार्ड को गंदी-गंदी गालियां दे रही है. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दे रही है. गार्ड की शिकायत पर कोतवाली 39 पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियों में महिला ने क्या कहा: वीडियो में गाली देती हुई दिखाई दे रही युवती गार्ड से लगातार भिड़ने का प्रयास करती रही. अपनी पहुंच दिखाने की बात कर रही थी. फिर अचानक आरोपी महिला चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. गालियां देते हुए महिला यहां तक कह देती है कि वह सबको मार डालेगी. महिला और गार्डों की बीच नोकझोंक के दो वीडियो वायरल हुए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोएडा पुलिस से वीडियो साझा करते हुए शिकायत की. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सोसायटी में गार्ड से की जाती है दबंगई: नोएडा की सोसायटी में गार्ड के साथ इस प्रकार से दबंगई के मामले आए दिन सामने आते हैं. पिछले दिनों पहले जेपी विशटाउन सोसायटी में इसी प्रकार की घटना सामने आई थी. नोएडा सेक्टर 126 स्थित सोसायटी में भाव्या राय नाम की महिला ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: नोएडा में लड़की का गजब का माफीनामा! होर्डिंग लगवाकर लिखा 'I AM SORRY SANJU'
ये भी पढ़ें: Noida Viral Video: एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, 4 युवक गिरफ्तार