नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी तरह से ताकत झोंक दी है. बीजेपी भी निगम में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के चिराग दिल्ली गांव के बीआरटी रोड से शहीद भगत सिंह कॉलेज तक पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, डॉ जितेंद्र सिंह शामिल होकर स्थानीय निगम पार्षद के प्रत्याशी राकेश गुलिया के लिए प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस बार निगम में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं. जनता उनके झूठ से उकता चुकी है. जनता इस बार भी निगम में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल हर एक बात पर झूठ बोलते हैं. उनके मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. फिर भी अपने मंत्रियों और विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते. दिल्ली में उन्होंने कोई काम नहीं किया. लेकिन वह गुजरात जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम : नए मेयर के आने से पहले ही पेश हो जाएगा बजट, 1996 के बाद होगा ऐसा पहली बार
बता दें कि दिल्ली के संगम विहार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया. बीआरटी रोड पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी डॉ.जितेंद्र सिंह ने पदयात्रा निकाली. उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम ढोल नगाड़े लेकर निकाले. चिराग दिल्ली वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी राकेश गुलिया भी रथ पर सवार दिखे. प्रत्याशी राकेश गुलिया ने बताया कि इस बार दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है फिर से एमसीडी में भाजपा की सरकार बनेगी. चिराग दिल्ली में पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कोई काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें