नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में दसवीं और बारहवीं सीबीएससी एग्जाम के रिजल्ट के आधार पर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया. माता चकेरी देरी फाउंडेशन नें स्कूटी, लैपटॉप, एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ अन्य उपहार देकर बच्चों सम्मानित किया.
उदयमान भारत प्रतिभा सम्मान 2019
दिल्ली के बुराड़ी में संयोजक बृजेश कुमार ने स्कूली बच्चों के लिए उदयमान भारत प्रतिभा सम्मान 2019 कार्यक्रम आयोजन का किया. जिसमें दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक लाने वाले 700 से अधिक स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया.
पूरी विधानसभा से पहले नंबर पर आने वाले 3 बच्चों को स्कूटी इनाम में दी गई, उसके बाद श्रेणीं के अनुसार 13 लैपटॉप और 20 एंड्रॉयड फोन दिए गए.
इस मौके पर दिल्ली के BJP उपाध्यक्ष श्याम जाजू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. साथ ही बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
संचालन का कहना था कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए वो आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहेंगे. जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बना रहे.