ETV Bharat / state

शिकायत से पहले ही पकड़े गए झपटमार, शक होने पर पुलिसकर्मी ने पकड़ा

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार कमला मार्केट थाने में तैनात सिपाही महेश अपनी बीट में गश्त कर रहा था. इसी दौरान उसने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को भागते हुए देखा. शक होने पर दोनों को पकड़ लिया गया.

two snatchers arrested by brave policeman before complaint
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर 2 बदमाशों ने एक शख्स का मोबाइल छीन लिया. वारदात के बाद जब वह भाग रहे थे तो एक पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ गई. उसने शक होने पर पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. वह उन्हें थाने लेकर आया. कुछ देर बाद एक शख्स ने कॉल कर बताया कि बदमाशों ने स्टेशन के बाहर उसका मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शिकायत से पहले ही पकड़े गए झपटमार
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार कमला मार्केट थाने में तैनात सिपाही महेश अपनी बीट में गश्त कर रहा था. इसी दौरान उसने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को भागते हुए देखा. शक होने पर उसने दोनों को पकड़ लिया और उनके पास तलाशी से एक मोबाइल फोन बरामद किया. उनसे पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके चलते सिपाही महेश उन्हें लेकर थाने में पहुंचा. कुछ देर बाद पुलिस को एक कॉल मिली जिसमें अनिल कुमार नामक शख्स ने बताया कि अजमेरी गेट में किसी ने उसका मोबाइल लूट लिया है.

पीड़ित ने आरोपियों को थाने में पहचाना

अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रायबरेली का रहने वाला है. अजमेरी गेट पर दो लोगों ने उसका मोबाइल लूट लिया है. उसे थाने बुलाया गया. यहां उसने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली. उसने बताया कि यही बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भागे थे. पुलिस ने दोनों आरोपी संदीप और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है. वह अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लुधियाना से आया था. उन्हें रात के समय लखनऊ जाना था. वह अपनी पत्नी को प्लेटफार्म पर छोड़ कर खाना लेने के लिए बाहर आया था. उसी दौरान एक शख्स ने धक्का देकर उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बयान पर कमला मार्केट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

two snatchers arrested by brave policeman before complaint
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज

कमला मार्केट एसएचओ वेद प्रकाश की टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप के खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें झपटमारी और चोरी के मामले शामिल हैं. यह मामले सदर बाजार और कमला मार्केट थाने में दर्ज मिले हैं. वहीं दूसरे आरोपी सुमित के खिलाफ 3 आपराधिक मामले सदर बाजार और देश बंधु गुप्ता रोड थाने में दर्ज मिले हैं.

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर 2 बदमाशों ने एक शख्स का मोबाइल छीन लिया. वारदात के बाद जब वह भाग रहे थे तो एक पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ गई. उसने शक होने पर पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. वह उन्हें थाने लेकर आया. कुछ देर बाद एक शख्स ने कॉल कर बताया कि बदमाशों ने स्टेशन के बाहर उसका मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शिकायत से पहले ही पकड़े गए झपटमार
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार कमला मार्केट थाने में तैनात सिपाही महेश अपनी बीट में गश्त कर रहा था. इसी दौरान उसने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को भागते हुए देखा. शक होने पर उसने दोनों को पकड़ लिया और उनके पास तलाशी से एक मोबाइल फोन बरामद किया. उनसे पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके चलते सिपाही महेश उन्हें लेकर थाने में पहुंचा. कुछ देर बाद पुलिस को एक कॉल मिली जिसमें अनिल कुमार नामक शख्स ने बताया कि अजमेरी गेट में किसी ने उसका मोबाइल लूट लिया है.

पीड़ित ने आरोपियों को थाने में पहचाना

अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रायबरेली का रहने वाला है. अजमेरी गेट पर दो लोगों ने उसका मोबाइल लूट लिया है. उसे थाने बुलाया गया. यहां उसने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली. उसने बताया कि यही बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भागे थे. पुलिस ने दोनों आरोपी संदीप और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है. वह अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लुधियाना से आया था. उन्हें रात के समय लखनऊ जाना था. वह अपनी पत्नी को प्लेटफार्म पर छोड़ कर खाना लेने के लिए बाहर आया था. उसी दौरान एक शख्स ने धक्का देकर उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बयान पर कमला मार्केट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

two snatchers arrested by brave policeman before complaint
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज

कमला मार्केट एसएचओ वेद प्रकाश की टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप के खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें झपटमारी और चोरी के मामले शामिल हैं. यह मामले सदर बाजार और कमला मार्केट थाने में दर्ज मिले हैं. वहीं दूसरे आरोपी सुमित के खिलाफ 3 आपराधिक मामले सदर बाजार और देश बंधु गुप्ता रोड थाने में दर्ज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.