नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर 2 बदमाशों ने एक शख्स का मोबाइल छीन लिया. वारदात के बाद जब वह भाग रहे थे तो एक पुलिसकर्मी की नजर उन पर पड़ गई. उसने शक होने पर पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. वह उन्हें थाने लेकर आया. कुछ देर बाद एक शख्स ने कॉल कर बताया कि बदमाशों ने स्टेशन के बाहर उसका मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़ित ने आरोपियों को थाने में पहचाना
अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रायबरेली का रहने वाला है. अजमेरी गेट पर दो लोगों ने उसका मोबाइल लूट लिया है. उसे थाने बुलाया गया. यहां उसने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली. उसने बताया कि यही बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भागे थे. पुलिस ने दोनों आरोपी संदीप और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है. वह अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लुधियाना से आया था. उन्हें रात के समय लखनऊ जाना था. वह अपनी पत्नी को प्लेटफार्म पर छोड़ कर खाना लेने के लिए बाहर आया था. उसी दौरान एक शख्स ने धक्का देकर उसका मोबाइल छीन लिया. उसके बयान पर कमला मार्केट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज
कमला मार्केट एसएचओ वेद प्रकाश की टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप के खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें झपटमारी और चोरी के मामले शामिल हैं. यह मामले सदर बाजार और कमला मार्केट थाने में दर्ज मिले हैं. वहीं दूसरे आरोपी सुमित के खिलाफ 3 आपराधिक मामले सदर बाजार और देश बंधु गुप्ता रोड थाने में दर्ज मिले हैं.