ETV Bharat / state

नोएडा में व्यापारी को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - ज्वैलर को गोली मारने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने ज्वेलर को गोली मारने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला फरवरी का है, जब दुकान बंद कर घर जाते समय कुछ बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मारकर घायल किया गया था.

Etv BharatF
Etv BharatF
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 6:19 PM IST

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक ज्वेलर को दुकान बंद कर घर जाते समय कुछ बदमाशों ने गोली मारकर घायल किया गया था. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुई है, जिसका प्रयोग घटना में किया गया था. इनकी पहचान राहुल नायक और शिवालिक के रूप में की गई है.

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आभूषण के लेनदेन के चलते व्यापारी को गोली मारी गई थी. पकड़े गए आरोपियों में राहुल के ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. इसमें लूट और चोरी जैसे संगीन मामले भी है. यह कई बार जेल जा चुका है. आरोपियों ने ज्वेलर को फरवरी में देर रात गोली मारी गई थी, जिसमें ज्वेलर घायल अवस्था में अपने परिजनों को सूचना देने के बाद गाजियाबाद में इलाज कराया और अगले दिन नोएडा पुलिस को मामले की जानकारी हुई.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 5 फरवरी 2023 को आभूषण के लनेदेन को लेकर हुए विवाद में ज्वेलर को गाड़ी में बैठने के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर मुकदमा पंजीकृत है और शुक्रवार को जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

नोएडा में 24 घंटे के अंदर दो लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में साइबर ठगों ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाया है. एक को घर बैठे कमाई का लालच दिया गया, तो दूसरे को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगी की गई है. दोनों ही पीड़ित थाने पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पहले मामले में सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगो ने संपर्क किया. जिसे घर बैठे पैसा कमाने के झांसा देकर उनसे 2 लाख 52 हजार रुपए की ठगी कर ली. वहीं, दूसरे मामले में सेक्टर-22 में रहने वाले अमन सिंह पुत्र अजय सिंह से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर संपर्क किया. उन्हें घर बैठे मोटी रकम कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करके उनसे 1 लाख 57 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांजेक्शन करवा लिया. थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने बताया कि पीड़ितों की दी गई शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो कोचिंग सेंटरों के आपसी विवाद में हुआ पेंटर का अपहरण

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक ज्वेलर को दुकान बंद कर घर जाते समय कुछ बदमाशों ने गोली मारकर घायल किया गया था. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुई है, जिसका प्रयोग घटना में किया गया था. इनकी पहचान राहुल नायक और शिवालिक के रूप में की गई है.

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आभूषण के लेनदेन के चलते व्यापारी को गोली मारी गई थी. पकड़े गए आरोपियों में राहुल के ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. इसमें लूट और चोरी जैसे संगीन मामले भी है. यह कई बार जेल जा चुका है. आरोपियों ने ज्वेलर को फरवरी में देर रात गोली मारी गई थी, जिसमें ज्वेलर घायल अवस्था में अपने परिजनों को सूचना देने के बाद गाजियाबाद में इलाज कराया और अगले दिन नोएडा पुलिस को मामले की जानकारी हुई.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 5 फरवरी 2023 को आभूषण के लनेदेन को लेकर हुए विवाद में ज्वेलर को गाड़ी में बैठने के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर मुकदमा पंजीकृत है और शुक्रवार को जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

नोएडा में 24 घंटे के अंदर दो लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में साइबर ठगों ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाया है. एक को घर बैठे कमाई का लालच दिया गया, तो दूसरे को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगी की गई है. दोनों ही पीड़ित थाने पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पहले मामले में सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगो ने संपर्क किया. जिसे घर बैठे पैसा कमाने के झांसा देकर उनसे 2 लाख 52 हजार रुपए की ठगी कर ली. वहीं, दूसरे मामले में सेक्टर-22 में रहने वाले अमन सिंह पुत्र अजय सिंह से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर संपर्क किया. उन्हें घर बैठे मोटी रकम कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करके उनसे 1 लाख 57 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांजेक्शन करवा लिया. थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने बताया कि पीड़ितों की दी गई शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो कोचिंग सेंटरों के आपसी विवाद में हुआ पेंटर का अपहरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.