नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है, जो कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की. इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था. सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.
दिल्ली में लॉकडाउन के एलान के बाद ट्विटर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. आप विधायक राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा 'दिल्ली ऑन पॉज'
पढ़ें-केजरीवाल सरकार ने लगाया 6 दिन का लॉकडाउन
दिल्ली के हालात पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस लड़ाई में जनता की मदद जरूरी है, हमने हर चीज जनता के सामने रखी है. दिल्ली में आज सबसे अधिक टेस्ट हो रहे हैं, हर रोज टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने किसी से मौत के आंकड़े भी नहीं छुपाए. दिल्ली में कितने बेड्स, आईसीयू बेड्स और अस्पतालों की क्या हालत है, हमने जनता को बताया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर रोज 25 हजार के करीब केस आ रहे हैं, दिल्ली में बेड्स की भारी कमी हो रही है. दिल्ली के अस्पतालों में दवाई नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है. दिल्ली का हेल्थ सिस्टम और ज्यादा मरीज नहीं ले सकता है, इसलिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है.