नई दिल्ली/ मुंबई: टेलीविजन अभिनेता इमरान नजीर खान ने श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में आफताब को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इमरान ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो पहले से श्रद्धा को जानते थे और श्रद्धा की मौत की खबर उनके लिए सदमे की तरह थी.
उन्होंने बताया कि मैं उनसे 2021 में एक सफाई अभियान के दौरान मिला था. श्रद्धा ने उन्हें बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड ड्रग एडिक्ट था और लगभग दो-तीन साल से ड्रग्स ले रहा था. श्रद्धा के जीवन में गहराई से जानने के बाद मुझे पता चला कि वह उदास थीं और उसका प्रेमी आफताब उसे प्रताड़ित करता था.
इमरान नजीर ने बताया कि श्रद्धा आफताब की ड्रग्स की लत छुड़वाना चाहती थी. वह उसे रीहैब भेजना चाहती थी और इसीलिए उनकी मदद ली. इमरान ड्रग्स को लेकर कई युवाओं की मदद कर चुके हैं. इसलिए श्रद्धा ने इमरान से इसके लिए सहायता मांगी थी. इमरान ने कहा था कि वह श्रद्धा की मदद करेंगे, लेकिन दिल्ली जाने के बाद श्रद्धा ने इमरान से कभी कोई संपर्क नहीं किया. इमरान हमारी बहू सिल्क, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, मैडम सर के साथ अलादीन और कई साउथ फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सच उगलवाने के लिए आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट कराना चाहती है दिल्ली पुलिस, कोर्ट से मांगी अनुमति
बता दें, आफताब अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंटने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने छह महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया और श्रद्धा के पिता की शिकायत के आधार पर आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया. आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे और बाद में छतरपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे.
दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के पिता से शिकायत मिली और 10 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा. उसने पुलिस को बताया कि उसने मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा था, ताकि वह शरीर को काटने में उसकी मदद कर सके. इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी और फिर लाश के 35 टुकड़े कर दिए. फिर आफताब ने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिए और धीरे धीरे उन टुकड़ों को मेहरोली जंगल में फेकता रहा.
फिलहाल पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कोर्ट में मुकदमा चाल रहा है. 15 नवंबर को अदालत ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को पांच दिनों के भीतर आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है.
(ANI)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप