नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनी के मैनेजर ने केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि उनके गोदाम से सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन को ट्रक चालक अनिल कुमार और गोदाम के अज्ञात कर्मचारियों द्वारा हेराफेरी कर हड़प लिया गया है. मोबाइल फोन की कीमत 32 लाख 26 हजार बताई जा रही है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शैडोफैक्स कूरियर कंपनी के मैनेजर जितेंद्र सिंह तेवतिया ने बीती रात थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. उनकी कंपनी का मलकपुर गांव के पास गोदाम है. उनके अनुसार 24 मई को सुबह 3 बजे के करीब गोदाम से एक गाड़ी में 42 पीवीसी कंटेनर लोड करा कर उनके हरियाणा स्थित बिलासपुर गोदाम में भेजा गया. इन कंटेनर में 163 कार्टन बॉक्स थे, जिनमें से 14 कार्टन बॉक्स लखनऊ के लिए तथा 27 कार्टन बॉक्स जयपुर के लिए थे. यह सामान बिलासपुर के गोदाम से दूसरी गाड़ी के माध्यम से भेजा गया.
मैनेजर को पता चला कि डिलीवरी के दौरान लखनऊ में 2 कार्टन बॉक्स तथा जयपुर में गए, सामान में 12 कार्टन बॉक्स कम पाए गए. उनका आरोप है कि ट्रक चालक अनिल और गोदाम के कर्मचारियों ने हेराफेरी कर इन कार्टन बॉक्स में रखे गए सैमसंग कंपनी के 280 कीमती मोबाइल फोन हड़प लिया है.
नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगों से हुई ठगी: गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठगी करने वालों ने अलग-अलग तरीके से ठगी की घटना को अंजाम दिया है. सभी मामलों में संबंधित थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
पहला मामला: जमीन बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी. नोएडा के थाना फेस-2 में एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर करीब 35 लाख 41 हजार रुपए की ठगी करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
दूसरा मामला: गिफ्ट भेजने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी. नोएडा के थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनको 24 अप्रैल को फोन किया था. इस दौरान क्रेडिट कार्ड से संबंधित गिफ्ट देने के लिए उनसे कुछ जानकारी मांगी. ठग ने अपने जाल में फंसा कर उनके खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिया.
तीसरा मामला: साइबर अपराधियों ने महिला को ठगा है. नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क किया. इस दौरान ठगों ने करीब 22,999 रूपए ठग लिया.
ये भी पढ़ें: Crime In Ghaziabad: मॉल के बेसमेंट में पिस्टल के साथ छुपा था युवक, पुलिस ने दबोचा
चौथा मामला: सामान भेजने के नाम पर लाखों की ठगी. नोएडा के थाना इकोटेक -3 क्षेत्र में स्थित एक कम्युनिकेशन कंपनी के मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि एक विदेशी सप्लायर से माल खरीदने के लिए उनकी कंपनी द्वारा ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया गया. सप्लायर ने धोखाधड़ी कर उनसे 7012 अमेरिकन डॉलर की ठगी कर ली.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: फर्जी कंपनियां खोल कर सरकार को चूना लगाने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार