नई दिल्ली: नोएडा से दिल्ली की ओर सफर करने वाले लोगों के लिए राह आसान होने वाली है. जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी से दिल्ली भैरों मार्ग अंडरपास से ट्रैफिक संचालन शुरू हो जाएगा. इससे नोएडा जाने वालों की 500 से 600 मीटर की दूरी कम हो जाएगी. इस टनल को 13 जनवरी से ही चालू किया जाना था. लेकिन किसी वजह से यह आज नहीं खोला गया. लेकिन, सोमवार से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इसका उद्घाटन शुक्रवार को ही कर दिया है.
ईटीवी भारत की टीम ने भैरव सिंह मार्ग स्थित बनाए गए अंडर पास के पास पहुंच कर देखा तो यह अंडरपास बंद पाया गया. वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों से बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन, उन्होंने कमरे पर आने से साफ मना कर दिया. हालांकि उन्होंने ऑफ कैमरे बताया कि इस अंडरपास को आज ही चालू होना था. लेकिन रेलवे पुल के नीचे कुछ कार्य चल रहा है. जिसके चलते इसे चालू नहीं किया गया. अब अधिकारियों से आदेश आया है कि इस अब सोमवार को चालू किया जाएगा.
बता दें कि इस अंडरपास के चालू होने से नोएडा जाने वालों को 500-600 मीटर अतिरिक्त दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी. उनका 15-20 मिनट का समय भी बचेगा. वर्तमान में प्रगति मैदान होते हुए नोएडा जाने के लिए लोगों को रिंग रोड पर करीब 250-300 मीटर दूर जाकर यू-टर्न लेकर वापस नोएडा की ओर जाना पड़ता है. अंडरपास से ट्रैफिक शुरू होने के बाद रिंग रोड पर बने यू-टर्न बंद कर दिया जाएगा. इस यू-टर्न के चलते ही कई बार रिंग रोड पर जाम की समस्या रहती थी. वह समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी.