नई दिल्ली: उत्तर भारत में इस वक्त ठंड और कोहरे का जारी है. वहीं कई राज्यों में बारिश होने के चलते भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसके प्रभाव से ट्रेनों का संचालन भी अछूता नहीं है. सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कम दृश्यता और बारिश के कारण कम से कम 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. लेट चल रही ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं-
- दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
- गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस
- माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
- बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस
- जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
- डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णों देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रैंक एक्सप्रेस
- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस
- अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस
- राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
- सुलतानपुर-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस
- प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी. वहीं राजस्थान के उदयपुर में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, हमारी फसल नष्ट हो गई. अब हम क्या खाएंगे. मैं सरकार से यह निवेदन करता हूं की वे हमारी मदद करें. इस बीच, उदयपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए उदयपुर के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों की पांचवीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं 30 जनवरी से 31 जनवरी तक स्थगित रहेंगी. यह आदेश सभी सरकारी, निजी और सीबीएसई स्कूलों पर लागू होगा.
यह भी पढ़ें-weather update: आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना
गौरतलब है कि बारिश के कारण अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इससे यात्री ट्रेनों के इंतजार में कई घंटों तक ठिठुरने को मजबूर हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण अत्यधिक यात्रि, बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है. ठंड व घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेनें 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेनें तो पांच 5 घंटे के विलंब से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर हुई बूंदाबांदी, अब बढ़ेगी ठिठुरन