पूर्वी दिल्लीः दिल्ली में फंसे बिहार के लोगों को लेकर आज दो ट्रेनें आनंद विहार रेल टर्मिनल से बिहार रवाना हुई, इससे पहले रेल टर्मिनल पर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था. स्टेशन में सिर्फ उन्हें ही जाने की इजाजत थी जिन प्रवासियों को आवेदन करने के बाद टिकट दी गई थी. उसके अलावा सिर्फ रेलवे स्टेशन परिसर पर काम करने वाले स्टाफ को ही स्टेशन में जाने की इजाजत थी.
अन्य किसी को भी रेलवे स्टेशन पर जाने की परमिशन नहीं थी. यहां तक कि मीडिया को भी इससे दूर रखा गया था. रेलवे स्टेशन परिसर में सोशल डिस्ट्रेसिंग का भी खास ख्याल रखा गया था. अलग-अलग गोले लगाए गए थे, जिसके आधार पर सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित किया गया.
इससे पहले पूरे स्टेशन परिसर में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया था, ताकि प्रवासियों को सुरक्षित रखा जा सके. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दो ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई. एक ट्रेन तकरीबन 3:30 बजे रवाना हुई. दूसरी ट्रेन 7:30 बजे.