नई दिल्ली: 3 नवंबर को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम के वक्त भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच होना है. जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें अपील की गई है कि जो लोग मैच देखने आ रहे हैं, वो मेट्रो का ज्यादा प्रयोग करें.
T20 मैच को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अतरिक्त पार्किंग सुविधा का भी इंतजाम किया है. क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं है.
इसके लिए दिल्ली पुलिस ने माता सुंदरी पार्किंग और शांतिवन पार्किंग में इंतजाम किया है. जहां से मैच देखने आए लोगों को फ्री पार्क एंड राइड की सुविधा स्टेडियम तक मिलेगी.
लोगों से की अपील
दिल्ली पुलिस ने मैच देखने आ रहे सभी लोगों से अपील की है कि जिन भी लोगों के पास स्टेडियम की पार्किंग का स्टीकर है, वही लोग अपनी गाड़ी में आएं. अन्यथा किसी को भी पार्किंग के अंदर गाड़ी लगाने की सुविधा नहीं दी जाएगी. ऐसा यातायात की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है.
इन चीजों के लिए मनाही
जो लोग ऑनलाइन गाड़ी बुक कर मैच देखने आ रहे हैं, उन सभी से सर्विस लेन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. साथ ही मैच देखने आ रहे लोगों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे लैपटॉप, कैमरा, वीडियो कैमरा, रिमोट वाली कार आदि चीजें लाने से मना किया गया है.
ताकि आप जाम में ना फंसें
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान दिल्ली पुलिस ने लोगों से विशेष तौर पर राजघाट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट, अरुणाआसफ अली रोड, तुर्कमान गेट जाने वाले रास्तों को प्रयोग ना करने की सलाह दी है. ताकि लोग जाम में ना फंसें और यातायात की व्यवस्था बनी रहे.