नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आई बाढ़ के कारण सड़कों पर भरे हुए पानी को निकालने का काम चल रहा है. इनमें से कुछ सड़कों से पानी निकल चुका है. जबकि अभी कई सड़कों पर पानी भरा है तो कई पर निकालने का काम चल रहा है. जिसकी वजह इन रास्तों पर यातायात बंद है. आईटीओ चौराहे से लक्ष्मीनगर की ओर आने वाली विकास मार्ग की एक लेन यमुना नदी पर चल रहे काम के कारण बंद है.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि आईटीओ से लक्ष्मीनगर की ओर जाने से पहले इस रास्ते के बंद होने का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा का प्लान करें. वहीं, बारिश का पानी भरने के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांति वन की ओर आने वाले सलीमगढ़ बाईपास पर अंडर पास में पानी भरा होने के कारण इसे अभी चालू नहीं किया जा सका है. पुलिस ने इस रास्ते से गुजरने वालों को भी ट्वीट कर इस रास्ते के बंद होने की जानकारी दी है. इसके अलावा झाड़ोदा कलां से नजफगढ़ की ओर जाने वाले फिरनी रोड पर सब्जी मंडी के पास एक ट्रक खराब होने के कारण यहां प्रभावित है. ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को इस रास्ते के प्रयोग से बचने की सलाह दी है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी मथुरा रोड पर बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर अपोलो रेड लाइट के पास एक बस, उत्तम नगर से नजफगढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर नजफगढ़ ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक बस और एक बस साउथ एक्स से सफदरजंग जाने वाले रास्ते पर एम्स के गेट नंबर दो पर खराब होने से भी यातायात प्रभावित हुआ था. ट्रैफिक पुलिस ने एक-दो घंटे के अंदर इन बसों को हटाकर यातायात को सुचारू किया था.