ETV Bharat / state

दिवाली से पहले नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

नोएडा पुलिस ने दिवाली के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यदी आप दिवाली पर नोएडा की सड़कों पर अपनी गाड़ी लेकर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें...Traffic advisory issued in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: धनतेरस और दिवाली जैसे आगामी त्योहारों की भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक निर्देशों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में कुछ सड़कों को बंद किया गया है तो वहीं वैकल्पिक मार्गों की रूपरेखा की पेश की गई है.

ट्रैफिक निर्देश के अनुसार त्योहारों को देखते हुए अट्टा, मार्किट सैक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सैक्टर 27, सैक्टर 18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सैक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सैक्टर 37, बाटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी में यातायात भीड़-भाड़ की संभावना है.


नई ट्रैफिक-एडवाइजरी

  1. अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, सैक्टर 18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर विधिक कार्यवाही की जायेगी.
  2. अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर 28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा, जो पूर्व से ही लागू है.
  3. आमजन व वाहन चालक अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, ब्रहमपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति और चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सैक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे.
  4. लॉजिक्स मॉल, सिटी सैन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े पाये जाने पर ई-चालान की कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन को मार्ग से नहीं हटाये जाने पर क्रेन द्वारा उठाकर विधिक कार्यवाही की जायेगी.
  5. अट्टा मार्केट सैक्टर 27, इन्दिरा मार्केट सैक्टर 27, सैक्टर 18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सैक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा.
  6. सभी वाहन चालक धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करे.
  7. यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.

डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने कहा कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें. यातायात नियमों का सही से पालन करे . उन्होंने कहा कि जिस किसी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा या फिर ट्रैफिक एडवाइजरी को नहीं माना जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बाहर की OLA, उबर और अन्य एप बेस टैक्सियों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्यों

नई दिल्ली/नोएडा: धनतेरस और दिवाली जैसे आगामी त्योहारों की भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक निर्देशों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में कुछ सड़कों को बंद किया गया है तो वहीं वैकल्पिक मार्गों की रूपरेखा की पेश की गई है.

ट्रैफिक निर्देश के अनुसार त्योहारों को देखते हुए अट्टा, मार्किट सैक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सैक्टर 27, सैक्टर 18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सैक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सैक्टर 37, बाटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी में यातायात भीड़-भाड़ की संभावना है.


नई ट्रैफिक-एडवाइजरी

  1. अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, सैक्टर 18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर विधिक कार्यवाही की जायेगी.
  2. अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर 28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा, जो पूर्व से ही लागू है.
  3. आमजन व वाहन चालक अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, ब्रहमपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति और चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सैक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे.
  4. लॉजिक्स मॉल, सिटी सैन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े पाये जाने पर ई-चालान की कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन को मार्ग से नहीं हटाये जाने पर क्रेन द्वारा उठाकर विधिक कार्यवाही की जायेगी.
  5. अट्टा मार्केट सैक्टर 27, इन्दिरा मार्केट सैक्टर 27, सैक्टर 18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सैक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा.
  6. सभी वाहन चालक धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करे.
  7. यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.

डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने कहा कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें. यातायात नियमों का सही से पालन करे . उन्होंने कहा कि जिस किसी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा या फिर ट्रैफिक एडवाइजरी को नहीं माना जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बाहर की OLA, उबर और अन्य एप बेस टैक्सियों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.