नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर गई है. इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. लगातार हो रही कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर तो असर पड़ ही रहा है, व्यापार भी इससे खासा प्रभावित हो रहा है. इसके विरोध में व्यापारी अब सड़क पर उतर चुके हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के बैनर तले व्यापारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
व्यापारियों का गुस्सा सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ है. ईटीवी भारत से बातचीत में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ गया है, बल्कि मालभाड़े में बढ़ोतरी हो रही है और इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण पहले से ही परेशान व्यापारियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.
व्यापारियों ने सुझाया पेट्रोल की कीमत कम करने का फार्मूला, आम लोगों में भी दिखा गुस्सा
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर चुकी है. वहीं बीती रात सीएनजी की कीमतों में भी 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज व्यापारी सड़क पर उतरे. इन व्यापारियों ने केंद्र सरकार को फार्मूला भी सुझाया, जिसके तहत तेल की कीमतें कम की जा सकती हैं.
नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर गई है. इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. लगातार हो रही कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर तो असर पड़ ही रहा है, व्यापार भी इससे खासा प्रभावित हो रहा है. इसके विरोध में व्यापारी अब सड़क पर उतर चुके हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के बैनर तले व्यापारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
व्यापारियों का गुस्सा सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ है. ईटीवी भारत से बातचीत में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ गया है, बल्कि मालभाड़े में बढ़ोतरी हो रही है और इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण पहले से ही परेशान व्यापारियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.