ETV Bharat / state

व्यापारियों ने सुझाया पेट्रोल की कीमत कम करने का फार्मूला, आम लोगों में भी दिखा गुस्सा

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर चुकी है. वहीं बीती रात सीएनजी की कीमतों में भी 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज व्यापारी सड़क पर उतरे. इन व्यापारियों ने केंद्र सरकार को फार्मूला भी सुझाया, जिसके तहत तेल की कीमतें कम की जा सकती हैं.

traders protest against fuel price in delhi
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर गई है. इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. लगातार हो रही कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर तो असर पड़ ही रहा है, व्यापार भी इससे खासा प्रभावित हो रहा है. इसके विरोध में व्यापारी अब सड़क पर उतर चुके हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के बैनर तले व्यापारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का गुस्सा सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ है. ईटीवी भारत से बातचीत में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ गया है, बल्कि मालभाड़े में बढ़ोतरी हो रही है और इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण पहले से ही परेशान व्यापारियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
बृजेश गोयल का कहना था कि बीते 16 साल में कच्चे तेल की कीमत अभी सबसे कम है. पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए बृजेश गोयल ने कहा कि अगर इसपर 28 फीसदी जीएसटी लगा दें, तो भी कीमत काफी कम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि डीलर कमीशन मिलाकर अभी पेट्रोल की वास्तविक कीमत 44 रुपए प्रति लीटर है, जबकि 56 रुपया प्रति लीटर टैक्स लगता है.वहीं डीलर कमीशन मिलाकर डीजल की वास्तविक कीमत 45 रुपए प्रति लीटर है और इस पर 44.65 रुपया टैक्स लगता है. इनकी कीमतें कम करने का फार्मूला सुझाते हुए बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल पर अगर 18 रुपए सेंट्रल जीएसटी और 18 रुपए स्टेट जीएसटी लगा दें, तो अभी पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल पर 15-15 रुपए सेंट्रल और स्टेटस जीएसटी लगाने पर कीमत 74 रुपए हो जाएगी.अन्य व्यापारियों ने भी कहा कि लगातार बढ़ती तेल की कीमतों से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जिस पेट्रोल पम्प पर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे थे, वहां पेट्रोल लेने आए कुछ लोगों से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. पेट्रोल ले रहे, जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वाय ने कहा कि पहले हर दिन की 800 रुपए की कमाई में से 400 पेट्रोल में चला जाता है. अन्य लोगों में भी बढ़ी कीमत को लेकर गुस्सा दिखा.

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर गई है. इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. लगातार हो रही कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर तो असर पड़ ही रहा है, व्यापार भी इससे खासा प्रभावित हो रहा है. इसके विरोध में व्यापारी अब सड़क पर उतर चुके हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के बैनर तले व्यापारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का गुस्सा सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ है. ईटीवी भारत से बातचीत में चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ गया है, बल्कि मालभाड़े में बढ़ोतरी हो रही है और इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण पहले से ही परेशान व्यापारियों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
बृजेश गोयल का कहना था कि बीते 16 साल में कच्चे तेल की कीमत अभी सबसे कम है. पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए बृजेश गोयल ने कहा कि अगर इसपर 28 फीसदी जीएसटी लगा दें, तो भी कीमत काफी कम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि डीलर कमीशन मिलाकर अभी पेट्रोल की वास्तविक कीमत 44 रुपए प्रति लीटर है, जबकि 56 रुपया प्रति लीटर टैक्स लगता है.वहीं डीलर कमीशन मिलाकर डीजल की वास्तविक कीमत 45 रुपए प्रति लीटर है और इस पर 44.65 रुपया टैक्स लगता है. इनकी कीमतें कम करने का फार्मूला सुझाते हुए बृजेश गोयल ने कहा कि पेट्रोल पर अगर 18 रुपए सेंट्रल जीएसटी और 18 रुपए स्टेट जीएसटी लगा दें, तो अभी पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल पर 15-15 रुपए सेंट्रल और स्टेटस जीएसटी लगाने पर कीमत 74 रुपए हो जाएगी.अन्य व्यापारियों ने भी कहा कि लगातार बढ़ती तेल की कीमतों से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जिस पेट्रोल पम्प पर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे थे, वहां पेट्रोल लेने आए कुछ लोगों से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. पेट्रोल ले रहे, जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वाय ने कहा कि पहले हर दिन की 800 रुपए की कमाई में से 400 पेट्रोल में चला जाता है. अन्य लोगों में भी बढ़ी कीमत को लेकर गुस्सा दिखा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.