नई दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक सदर बाजार में घंटों लगने वाले जाम से ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी परेशानी हो रही है. भीड़ की वजह से लंबा जाम लगता है और वाहन चालक घंटों फंसे रहते हैं. ट्रैफिक जाम बढ़ने से बाजार में शॉपिंग करने आए लोगों के साथ मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं.
सदर बाजार में हमेशा लगा रहता है जाम: फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सदर बाजार में जाम की समस्या वर्षों से है. इलाके में 12 टूटी चौक, कुतुब रोड, तेलीवाड़ा, पुल मिठाई, नबी करीम और सिंघाड़ा चौक के पास घंटों जाम लगा रहता है. पम्मा ने बताया कि एसोसिएशन ने इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस और उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की हैं, लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है. पम्मा ने कहा कि सदर बाजार में जो ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं, वो भी सही तरह से अपना काम नहीं करते हैं. 15 अगस्त के मौके पर सदर बाजार में पूरी दिल्ली के अलावा एनसीआर के बड़े व्यापारी सामान खरीदने आते हैं, जो आजकल जाम की वजह से आने से कतराते हैं.
ये भी पढ़ें: Dariba Kalan: अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से दरीबा कलां के कारोबारी परेशान
जाम की वजह से लोगों को परेशानी: चेरयरमैन ने बताया कि माल की ढुलाई करने वाले मजदूरों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई घंटे जाम में फंसे रहने के बाद एक ही बार सामान ले जा पाते हैं और इससे उनका गुजारा नहीं होता है. मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस जल्द जाम की समस्या का समाधान नहीं करेगी, तो सड़कों पर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. पम्मा ने सदर बाजार में तैनात पुलिस वालों पर लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाया है. पम्मा ने कहा कि अगर यहां पर किसी तरह की इमरजेंसी आ जाए तो निकलना नामुमकिन है।
ये भी पढ़ें: फ्लाई ओवर के बाद भी खत्म नहीं हाे रही जाम की समस्या, शालीमार बाग में जाम से लाेग परेशान