नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 39वें ट्रेड फेयर में जहां विभिन्न राज्यों से कोई ना कोई अनोखी चीज प्रदर्शित की गई है. वहीं दिल्ली पवेलियन में दर्शकों को आकर्षित किया शिक्षा विभाग के काउंटर पर डिस्प्ले हुए एयर प्यूरीफायर ने. वेस्ट मटेरियल से बनाया गया ये रूम एयर प्यूरीफायर सरकारी स्कूल के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के प्रोजेक्ट वर्क के तहत बनाया था.
स्कूल प्रोजेक्ट में बनाया एयर प्यूरीफायर
द्वारका सेक्टर-2 के गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौवीं के छात्र आदित्य ने बताया कि एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम में प्रोजेक्ट वर्क के लिए उन्हें सीड मनी दी गई थी. जिससे उन्हें कोई उपयोगी वस्तु बनानी थी.
प्रदूषण को रोकने का अनोखा आइडिया
वहीं आदित्य ने कहा कि दिवाली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखकर उन्हें ये ख्याल आया कि कोई ऐसा उपकरण बनाना चाहिए. जिससे प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके. इसलिए उन्होंने ये रूम एयर प्यूरीफायर बनाया है. जिसमें शिक्षकों ने तकनीकी रूप से उनकी मदद की और प्रधानाचार्य ने आर्थिक सहायता दी.
'तीन मास्क फिल्टर्स से हवा होगी स्वच्छ'
आदित्य ने कहा कि इस प्यूरीफायर में सीपीयू का एग्जॉस्ट फैन और एक नार्मल फैन लगाया गया है. जिसमें से एक प्रदूषित हवा को अंदर खींचेगा और दूसरा साफ हवा को बाहर फेंकेगा. इसके अलावा इसमें तीन मास्क फिल्टर्स भी लगाए गए हैं. जिसमें से एक फिल्टर प्रदूषण के बड़े कणों को, दूसरा बारीक कणों को और तीसरा सबसे महीन कणों को अलग कर हवा को स्वच्छ करेगा.
ट्रेड फेयर में लगी भीड़
सरकारी स्कूल के छात्रों का बनाया गया यह अनोखा उपकरण ट्रेड फेयर घूमने आने वाले दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. बता दें कि रविवार को ट्रेड फेयर घूमने के लिए 45 हज़ार से अधिक संख्या में दर्शक पहुंचे थे.