नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय में चौथी कट ऑफ के तहत दाखिले के लिए एडमिशन शुल्क जमा करने आज आखिरी दिन है. मिली जानकारी के मुताबिक डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम की 70 हज़ार सीट पर अब तक 64 हज़ार से अधिक छात्र एडमिशन सुनिश्चित कर चुके हैं. वहीं सोमवार को दाखिले के लिए पांचवी कट ऑफ जारी की जाएगी.
डीयू में चल रहे शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए चौथी कट ऑफ के तहत एडमिशन शुल्क जमा करने के लिए छात्रों के पास आज शाम पांच बजे तक मौका है. वहीं अब डीयू में दाखिले के लिए आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अधिक मौका है. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए कुछ ही कोर्स में दाखिले का मौका शेष है. वहीं दिल्ली की लड़कियों के पास नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में एडमिशन लेकर डीयू में पढ़ने का सपना अभी भी साकार हो सकता है. एनसीवेब में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ नौ नवंबर को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CBSE BOARD: 10वीं, 12वीं की परीक्षा को लेकर नौ नवंबर को जारी होगा रोल नंबर
डीयू में एडमिशन के लिए पांचवी कट ऑफ आठ नवंबर को जारी की जाएगी. जारी होने वाली कट ऑफ में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं पांचवी कट ऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया नौ नवंबर से शुरू होगी. छात्र दस नवंबर तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा कॉलेज के द्वारा दाखिला 11 नवंबर शाम पांच बजे तक मंजूर किया जाएगा और छात्र 12 नवंबर शाम पांच बजे तक एडमिशन शुल्क जमा कर एडमिशन सुनिश्चित कर सकेंगे. पांचवी कट ऑफ में भी छात्रों को केवल दो दिन एडमिशन कब मौका मिलेगा.