ETV Bharat / state

उत्तम नगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तम नगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद की गई है. बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Three miscreants arrested in Uttam Nagar for robbery
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर में कार सवार व्यक्ति से लूटपाट कर फरार हुए 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई एक सोने की चेन भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारुख, मुस्तकीम और आसिफ के रूप में की गई है. पुलिस टीम इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना के बाद की गिरफ्तारी

अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच की इंटर बॉर्डर गैंग इन्वेस्टिगेशन स्क्वायड की टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बदमाश उत्तम नगर इलाके में लूटपाट की वारदात में शामिल रहे हैं.

बीते 3 दिसंबर को हुई इस वारदात को लेकर उत्तम नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इस वारदात में उन्होंने कार सवार शख्स ने सोने की चेन, मोबाइल फोन एवं रुपए लूट लिए थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई राजेंद्र और महेश को सूचना मिली कि आरोपी द्वारका सेक्टर 13 के पास किसी से मिलने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दाताराम की देखरेख में एसआई अरविंद और एएसआई राजेंद्र की टीम ने छापा मारकर फारुख, आसिफ और मुस्तकीम को पकड़ लिया.

पढ़ें: 10 घंटे के भीतर सेंधमारी की वारदात का खुलासा, शातिर गिरफ्तार


पहली बार अपराध को दिया अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उत्तम नगर में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. उनके पास से लूटी गई एक सोने की चेन भी बरामद हो गई. प्राथमिक छानबीन के दौरान पता चला कि इससे पहले उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि इसे लेकर फिलहाल छानबीन की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस गिरफ्तारी की जानकारी उत्तम नगर पुलिस को दे दी है.

नई दिल्ली: उत्तम नगर में कार सवार व्यक्ति से लूटपाट कर फरार हुए 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई एक सोने की चेन भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारुख, मुस्तकीम और आसिफ के रूप में की गई है. पुलिस टीम इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना के बाद की गिरफ्तारी

अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच की इंटर बॉर्डर गैंग इन्वेस्टिगेशन स्क्वायड की टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बदमाश उत्तम नगर इलाके में लूटपाट की वारदात में शामिल रहे हैं.

बीते 3 दिसंबर को हुई इस वारदात को लेकर उत्तम नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इस वारदात में उन्होंने कार सवार शख्स ने सोने की चेन, मोबाइल फोन एवं रुपए लूट लिए थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई राजेंद्र और महेश को सूचना मिली कि आरोपी द्वारका सेक्टर 13 के पास किसी से मिलने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर दाताराम की देखरेख में एसआई अरविंद और एएसआई राजेंद्र की टीम ने छापा मारकर फारुख, आसिफ और मुस्तकीम को पकड़ लिया.

पढ़ें: 10 घंटे के भीतर सेंधमारी की वारदात का खुलासा, शातिर गिरफ्तार


पहली बार अपराध को दिया अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उत्तम नगर में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. उनके पास से लूटी गई एक सोने की चेन भी बरामद हो गई. प्राथमिक छानबीन के दौरान पता चला कि इससे पहले उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि इसे लेकर फिलहाल छानबीन की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस गिरफ्तारी की जानकारी उत्तम नगर पुलिस को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.