नई दिल्ली: एम्स में आवास आवंटन, अतिथि ग्रहों, ऑडिटोरियम और अन्य कार्यक्रम स्थलों की बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए एक डैशबोर्ड विकसित किया जाएगा. एम्स निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास ने इसके लिए एक मेमोरेंडम जारी किया है. मेमोरेंडम में निदेशक ने आवास आवंटन, कार्यक्रम स्थल और अतिथि ग्रहों की बुकिंग के लिए अलग-अलग डैशबोर्ड बनाने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि संज्ञान में आया है कि संस्थान की समुचित व्यवस्था के लिए कोई पारदर्शी स्थिति नहीं है. साथ ही सभी अनुभागों के बीच संचार और नेगेटिव समन्वय का अभाव है.
उन्होंने कहा कि संस्थान अपनी नीतियों और कामकाज में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ ही बुकिंग की प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. इन उद्देश्यों के लिए एक डैशबोर्ड बनाया जाना चाहिए. इनमें संस्थागत आवास आवंटन के लिए बनाए जाने वाले डैशबोर्ड में घरों की कुल संख्या और प्रकार, क्वार्टरों का शेष जीवन, संबंधित कर्मियों को आवंटन की तिथि, अधिभोग की तिथि और आवंटन अवधि, रिक्ति की स्थिति का विवरण होगा. छुट्टी की रिपोर्ट और कोई अन्य प्रासंगिक विवरण की भी जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली समेत देशभर में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट
वहीं, संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों जैसे जवाहरलाल ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, लेक्चर थिएटर, डॉ. रामालिंगस्वामी बोर्ड रूम आदि की अकादमिक, अनुसंधान और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की बुकिंग के लिए खाली और पहले से बुकिंग की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा अतिथि गृहों में कमरों की वास्तविक समय उपलब्धता की जानकारी मौजूद रहेगी. इससे इन्हे ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है. एम्स निदेशक ने मेमोरेंडम में प्रभारी कम्प्यूटर सुविधा, अधीक्षण अभियंता एवं ए.ओ. संपदा को इन डैशबोर्ड को एक महीने के अंदर विकसित करने का निर्देश दिया है.