ETV Bharat / state

दिल्ली में तीन अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस - तीन अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए फरार

उत्तरी दिल्ली के वन क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने गोली चला दी. घटना रविवार रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वन क्षेत्र में जघन्य घटनाओं में शामिल होने के संदेह में जब पुलिस की एक टीम अपराधियों को पकड़ने गई तो वे हवा में गोलियां चलाकर भाग गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तीन की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना रविवार रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है. हालांकि इल फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

पुलिस का कहना है कि तिमारपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को एक सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति नाला के पास घने झाड़ियों वाले इलाके में घूम रहे हैं और वे इलाके में हुए पिछली घटनाओं में शामिल हो सकते हैं. सूचना पर एसएचओ अपनी टीम के साथ पहुंचे. धीरपुर के अंधेरे और जंगल इलाके में तीनों को पकड़ने के लिए उनका पिछा किया गया. लेकिन पुलिस को देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए अंधेरे और घने जंगल का भाग गए. अधिकारी ने कहा, कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि 21 जून 2023 को भी बिसरख थाना पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाशों से हो गई थी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया था. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, कारतूस, मोबाइल लूटी गई चेन व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. वहीं फरवरी महीने में नोएडा सेक्टर 62 के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया था. जहां वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वन क्षेत्र में जघन्य घटनाओं में शामिल होने के संदेह में जब पुलिस की एक टीम अपराधियों को पकड़ने गई तो वे हवा में गोलियां चलाकर भाग गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तीन की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना रविवार रात लगभग 9:30 बजे की बताई जा रही है. हालांकि इल फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

पुलिस का कहना है कि तिमारपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को एक सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति नाला के पास घने झाड़ियों वाले इलाके में घूम रहे हैं और वे इलाके में हुए पिछली घटनाओं में शामिल हो सकते हैं. सूचना पर एसएचओ अपनी टीम के साथ पहुंचे. धीरपुर के अंधेरे और जंगल इलाके में तीनों को पकड़ने के लिए उनका पिछा किया गया. लेकिन पुलिस को देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए अंधेरे और घने जंगल का भाग गए. अधिकारी ने कहा, कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि 21 जून 2023 को भी बिसरख थाना पुलिस की मुठभेड़ दो बदमाशों से हो गई थी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया था. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, कारतूस, मोबाइल लूटी गई चेन व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. वहीं फरवरी महीने में नोएडा सेक्टर 62 के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया था. जहां वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.