नई दिल्ली: आज दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. बीते दिन बजट पेश हो चुका है और उसके बाद आज चर्चा होनी है. लेकिन इस बीच कई मुद्दों पर भाजपा और आम आदमी पार्टी विधायकों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.
69 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा फोकस
BJP ने मंगलवार को भी किया था सवाल
एक तरफ भाजपा पहले से ही बसों खरीद मामले में घोटाले के आरोप को लेकर हमलावर है. बीते दिन इस मुद्दे पर विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सदन में सवाल उठाना चाहा था, लेकिन बजट भाषण के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिली थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में सभी आठ भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से मुलाकात की थी.
दिल्ली बजट: केजरीवाल सरकार के वे बड़े फैसले जो बदलेंगे दिल्ली की दशा
AAP उठाएगी महंगाई का मुद्दा
आज भाजपा इस मुद्दे को जोर शोर से सदन में उठाएगी. उधर, आम आदमी पार्टी के विधायक भी कई मुद्दों को लेकर तैयार बैठे हैं. बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन में बढ़ती महंगाई का मुद्दा भी गूंजेगा. आम आदमी पार्टी के विधायक महंगाई की वजह से दिल्ली वालों को हो रही परेशानियों को लेकर सदन में आवाज उठाएंगे.