ETV Bharat / state

नोएडा: पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - NOIDA CRIME NEWS

नोएडा पुलिस ने 2018 से फरार चल रहे 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह पांच साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने शनिवार को इसे सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है.

D
D
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 6:27 PM IST

पांच साल से फरार चल रहा बदमाश हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह 2018 से फरार चल रहा था और इसपर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. आज आरोपी किसी काम से नोएडा आया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह शातिर किस्म का चोर है जो चोरी की बाइकों और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को खरीद कर उनके इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदल कर फर्जी कागज तैयार कर उन्हें बेच देता था. इसकी पहचान इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने इसे सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया है.

25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि इमरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार व गाड़िया चोरी करता था. यह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियो को खरीदकर उनके चेचिस व पुर्जाे आदि को चोरी की गयी गाड़ियो से बदल देता था. तथा दुर्घटना ग्रस्त गाडियों के कागजों का इस्तेमाल चोरी की गयी, गाड़ियों के कागजो के रूप में करता था. यह चोरी की गयी गाड़ियो के फर्जी कागज भी तैयार करता था. आरोपी इमरान बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के ऊपर थाना फेस 3 नोएडा ने 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police Crime Branch: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश जियाउल हक

जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले गिरफ्तार

नोएडा में शुक्रवार को सेक्टर 142 स्थित फेलिक्स अस्पताल के पास कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन राजीव दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 3 मार्च को रिपन नाम के व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसके संबंध में घायल ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों की तलाश करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है. सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी अन्य थानों से जानकारी की जा रही है. फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा

पांच साल से फरार चल रहा बदमाश हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह 2018 से फरार चल रहा था और इसपर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. आज आरोपी किसी काम से नोएडा आया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह शातिर किस्म का चोर है जो चोरी की बाइकों और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को खरीद कर उनके इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदल कर फर्जी कागज तैयार कर उन्हें बेच देता था. इसकी पहचान इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने इसे सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया है.

25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि इमरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार व गाड़िया चोरी करता था. यह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियो को खरीदकर उनके चेचिस व पुर्जाे आदि को चोरी की गयी गाड़ियो से बदल देता था. तथा दुर्घटना ग्रस्त गाडियों के कागजों का इस्तेमाल चोरी की गयी, गाड़ियों के कागजो के रूप में करता था. यह चोरी की गयी गाड़ियो के फर्जी कागज भी तैयार करता था. आरोपी इमरान बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के ऊपर थाना फेस 3 नोएडा ने 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police Crime Branch: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश जियाउल हक

जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले गिरफ्तार

नोएडा में शुक्रवार को सेक्टर 142 स्थित फेलिक्स अस्पताल के पास कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन राजीव दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 3 मार्च को रिपन नाम के व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसके संबंध में घायल ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों की तलाश करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है. सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी अन्य थानों से जानकारी की जा रही है. फिलहाल घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.