ETV Bharat / state

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अपील का असर नहीं, वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी - lawyers' strike delhi

दिल्ली की सभी अदालतों में वकीलों की हड़ताल कल भी जारी रहेगी. कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी.

वकीलों की हड़ताल
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली की सभी अदालतों में वकीलों की हड़ताल कल भी जारी रहेगी.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की अपील को दरकिनार करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने इस बात की घोषणा की. कमेटी के चेयरमैन महावीर सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना ने मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है.

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का विरोध

बीसीआई के चेयरमैन मनन मिश्रा के दिल्ली के बार एसोसिएशंस को हड़ताल खत्म करने संबंधी पत्र का ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने विरोध किया है. यूनियन ने कहा है कि मनन मिश्रा का ये कहना गलत है कि हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है.

बीसीआई की अपील को खारिज करने की मांग

सुनील कुमार ने कहा है कि पुलिस वालों के प्रदर्शन के बाद गृह मंत्रालय, हाईकोर्ट से मांग की गई कि वकीलों के खिलाफ कार्रवाई हो. ऐसे में बीसीआई का ये पत्र वकीलों के साथ विश्वासघात है. सुनील कुमार ने दिल्ली के सभी बार एसोसिएशंस से अपील की है कि वे बीसीआई की अपील को खारिज करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाएं.

शांति की अपील

बता दें कि दिल्ली की अदालतों में हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन था. मंगलवार सुबह दिल्ली बार काउंसिल ने वकीलों से आग्रह किया कि वे शांति बनाए रखें. दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल समेत आठ पदाधिकारियों ने सभी वकीलों को मैसेज भेजकर आग्रह किया कि वे अपने पेशे की गरिमा को बनाए रखें और किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचाए.

हड़ताल रहेगी जारी

बता दें कि ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है.

नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली की सभी अदालतों में वकीलों की हड़ताल कल भी जारी रहेगी.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की अपील को दरकिनार करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने इस बात की घोषणा की. कमेटी के चेयरमैन महावीर सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना ने मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है.

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का विरोध

बीसीआई के चेयरमैन मनन मिश्रा के दिल्ली के बार एसोसिएशंस को हड़ताल खत्म करने संबंधी पत्र का ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने विरोध किया है. यूनियन ने कहा है कि मनन मिश्रा का ये कहना गलत है कि हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है.

बीसीआई की अपील को खारिज करने की मांग

सुनील कुमार ने कहा है कि पुलिस वालों के प्रदर्शन के बाद गृह मंत्रालय, हाईकोर्ट से मांग की गई कि वकीलों के खिलाफ कार्रवाई हो. ऐसे में बीसीआई का ये पत्र वकीलों के साथ विश्वासघात है. सुनील कुमार ने दिल्ली के सभी बार एसोसिएशंस से अपील की है कि वे बीसीआई की अपील को खारिज करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाएं.

शांति की अपील

बता दें कि दिल्ली की अदालतों में हड़ताल का मंगलवार को दूसरा दिन था. मंगलवार सुबह दिल्ली बार काउंसिल ने वकीलों से आग्रह किया कि वे शांति बनाए रखें. दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल समेत आठ पदाधिकारियों ने सभी वकीलों को मैसेज भेजकर आग्रह किया कि वे अपने पेशे की गरिमा को बनाए रखें और किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचाए.

हड़ताल रहेगी जारी

बता दें कि ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है.

Intro:नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट में पिछले 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली की सभी अदालतों में वकीलों की हड़ताल कल भी जारी रहेगी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की अपील को दरकिनार करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी आफ बार एसोसिएशन आफ दिल्ली ने आज इस बात की घोषणा की। कमेटी के चेयरमैन महावीर सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना ने मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है।



Body:बीसीआई के चेयरमैन मनन मिश्रा के दिल्ली के बार एसोसिएशंस को हड़ताल खत्म करने संबंधी पत्र का ऑल इंडिया लॉयर्स युनियन ने विरोध किया है। ऑल इंडिया लॉयर्स युनियन ने कहा है कि मनन मिश्रा का यह कहना गलत है कि हड़ताल का कोई
औचित्य नहीं है। सुनील कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस वालों के प्रदर्शन के बाद गृह मंत्रालय हाईकोर्ट इस मांग को लेकर गया कि वकीलों के खिलाफ कार्रवाई हो। ऐसे में बीसीआई का ये पत्र वकीलों के साथ विश्वासघात है। सुनील कुमार ने दिल्ली के सभी बार एसोसिएशंस से अपील की कि वे बीसीआई की अपील  को खारिज करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाएं।
आपको बता दें कि दिल्ली की अदालतों में हड़ताल का आज दूसरा दिन था। आज सुबह दिल्ली बार काउंसिल ने वकीलों से आग्रह किया कि वे शांति बनाए रखें। दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन केसी मित्तल समेत आठ पदाधिकारियों ने सभी वकीलों को मैसेज भेजकर आग्रह किया है कि वे अपने पेशे की गरिमा को बनाए रखें और किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएं। दिल्ली बार काउंसिल के जिन नेताओं ने आज ये अपील किया है उनमें चेयरमैन केसी मित्तल, वाईस चेयरमैन डीके सिंह,को-चेयरमैन राकेश कोचर,  डीके शर्मा और संजय राठी के अलावा एक्जीक्युटिव चेयरमैन पीयुष गुप्ता और नितिन अहलावत और सचिव विष्णु शर्मा शामिल हैं।



Conclusion:आपको बता दें कि ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया। कल यानि 4 अक्टूबर को वकीलों की हड़ताल के दौरान कड़कड़डूमा कोर्ट और साकेत कोर्ट में पुलिस के साथ मारपीट की घटनाएं हुई थीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.