नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक की पहचान रजि के रूप में हुई है. पूरे मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार आरोपी कामरान अपने मां के साथ झगड़ा कर रहा था. तभी मृतक बीच बचाव करने आया, तो आरोपी कामरान ने कमरे से चाकू लाकर रजी के छाती पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में हजरत निजामुद्दीन के खुसो बस्ती इलाके से पुलिस को झगड़े की कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची तो पाया कि चाकू मारकर एक युवक को घायल किया गया जिसकी मौत हो गईं है.
फिलहाल पुरे मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और आगे की कारवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप