नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बीते 24 घंटे के अंदर अलग-अलग कारणों से 10 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें आत्महत्या करने से लेकर सड़क हादसे शामिल हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 2 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया. विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. थाना बिसरख क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सोसाइटी में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. ग्रेटर नोएडा के हिंडन नदी के पास एक मानव कंकाल पुलिस को मिला है.
अलग-अलग कारणों से 10 की मौत:
- नोएडा के थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आज दो लोगों मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान भूपेंद्र सिंह और सदरपुर कॉलोनी निवासी साकेत करेत के रूप में हुई है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
- ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में एक सड़क हादसे में राजा राम उर्फ दीपक उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई.
- थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में सड़क हादसे में सुधीर पुत्र बलराज उम्र 34 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में आज हुए एक सड़क हादसे में अवधेश पुत्र रामवीर उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गई.
- थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में धर्मेंद्र उम्र 51 वर्ष की मौत हो गई.
- थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रणबीर उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई.
- थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ओमप्रकाश शर्मा उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई.
- थाना बिसरख क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सोसाइटी में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति ऊंचाई से नीचे गिर गया. इसमें उसकी मौत हो गई.
- रविवार को पुलिस को बिसरख क्षेत्र के हिंडन नदी के गौर मल्बरी के पास झाड़ियों में एक मानव कंकाल पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मानव कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.
पुलिस का मामले पर बयान: इन हादसों के संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि सभी शव को पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. संबंधित थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. किसी भी मामले में मृतक के परिजन की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Accident: पंजाबी बाग में सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: महिला सुरक्षा पर महिला स्कॉलर्स बोलीं- लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत!